जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मतदाता सूची के काम में इन बातों पर DM साहब ने दिया जोर, स्वीप कार्यक्रम से खुश नहीं

DM ने कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पूरी गंभीरता बरतते हुए व अतिरिक्त मेहनत सुनिश्चित कराते हुए पुनरीक्षण कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न होना चाहिए।
 

मतदाता सूची के काम में इन बातों पर DM साहब ने दिया जोर

उपजिलाधिकारियों के लिए DM साहब के खास निर्देश 

स्वीप कार्यक्रम से खुश नहीं
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन चुनाव  2021-22  के दृष्टिगत निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी से कहा कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पूरी गंभीरता बरतते हुए व अतिरिक्त मेहनत सुनिश्चित कराते हुए पुनरीक्षण कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न होना चाहिए।

इस दौरान नए मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं मृतक या विस्थापित मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किया जाय। विशेष अभियान तिथि पर अधिक से अधिक फार्म भरवाया जाना सुनिश्चित हो। साथ ही प्राप्त फार्म को दूसरे दिन हर हाल में निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड कराना भी सुनिश्चित होता रहे। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वीप कार्यक्रम को रंगोली, नुक्कड़ नाट्य सहित अन्य तरीकों को अपनाकर विद्यालय एवं गांवों में प्रचार प्रसार सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जनपद में स्वीप कार्यक्रम काफी धीमा चल रहा है, इसमें सभी संबंधित अधिकारी अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। सभी उप जिलाधिकारी सटीक प्लान बनाकर निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम कराना सुनिश्चित हो। 

विशेष अभियान में जिस बूथ पर शून्य रिपोर्ट पाई जाएगी या फर्जी फार्म मिली तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। विशेष अभियान तिथि से एक दिन पूर्व ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर लोगों को जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। इसको पूरे गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा कोविड वैक्सीनेशन भी शत प्रतिशत सुनिश्चित हो। जिन लोगों की पहली डोज लग चुकी है सूची का मिलान करें उनको दूसरी डोज भी लगवाया जाना सुनिश्चित हो। फ्रंटलाइन वर्कर्स की कोविड वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य पूरा हो जाए। 
          

इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। निर्वाचन आयोग की मंशानुसार समयबद्ध व निष्पक्षता पूर्ण ढंग से निर्वाचन संबंधित समस्त कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। फर्जी नाम जोड़ने या सही नाम को हटाने वाले कर्मचारियों पर एफ आई आर भी होगी।
        

वही जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को साफ-साफ निर्देशित करते हुए कहा कि बिना बताए मुख्यालय न छोड़ें, निर्वाचन का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है इसे गंभीरता से लें। जिलाधिकारी ने ईपिक रेसियो, दिव्यांग मतदाता की वोटिंग आदि संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए।। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने और उसे निस्तारण करने, निर्वाचन नामावलीओं का अंतिम प्रकाशन कराने सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य सभी कार्य समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित हो। 


इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीद सत्यापन पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित हो ।सत्यापन के नाम पर धन उगाही क़त्तई न हो । यदि संज्ञान में आया तो संबंधित पर तत्काल कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 
     

इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी चकिया, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*