जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM-SP ने पुलिस व राजस्व के अधिकारियों को पढ़ाया पाठ, कल ही CM ने कसी थी नकेल

 


चंदौली जिले मे जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में पुलिस व राजस्व से जुड़े अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों को क़त्तई न छोड़ा जाए, उसे सीज करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित हो। 

जनपद में ओवरलोड वाहनों का प्रवेश निषेध है। सीज किए गए वाहनों की विभागीय कार्यवाही तेजी से सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा जनपद में कहीं भी कोई कच्ची शराब से अप्रिय घटना न हो इसकी मानिटरिंग पुलिस विभाग व आबकारी विभाग के द्वारा गोपनीयता से लगातार जारी रहे पकड़े जाने वालों को कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कच्ची शराब को नष्ट किया जाना सुनिश्चित हो। इसकी जानकारी दैनिक समाचार पत्रों में अवश्य दें। 

DM SP Chandauli Meeting

पुलिस विभाग व आबकारी विभाग की विशेष भूमिका है अपने जिम्मेदारी का पूरी तरह निष्पक्षता से निर्वहन करें। जनपद के ईट भट्ठा व संदिग्ध जगहों का भ्रमण लगातार किया जाना सुनिश्चित हो। 


         
जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अभियोजन के मामलों की देख-रेख पूरी निष्पक्षता से करें, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में सहयोग प्रदान करें। 

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन जैसी सोच को बेहतर तरीके करते हुए साकार किया जाय। महिलाओं को सामान अधिकार दिलान, महिला पीड़ितों को न्याय दिलाना जैसे कई योजनाएं लागू है। हेल्प डेस्क पर महिलाओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित हो। 

DM SP Chandauli Meeting

इस बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, पुलिस अधीक्षक संदर्भ, ऑनलाइन संदर्भ सहित अन्य सभी पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित हो।डिफाल्टर श्रेणी में शिकायत पत्र न रहने दे। प्रतिदिन कार्यालयाध्यक्ष स्वयं पोर्टल की समीक्षा करें प्राप्त शिकायत पत्र का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित हो। पुलिस विभाग राजस्व विभाग आपसी समन्वय बनाकर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अधिक से अधिक करना सुनिश्चित करें। 


      
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक,  समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष सहित अधिवक्तागण/राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*