जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्ट्रांग रूम के आसपास की परखी गयी व्यवस्थाएं, हर एक चीज अपडेट रखने के निर्देश ​​​​​​​

जिलाधिकारी चंदौली व पुलिस अधीक्षक ने नवीन सब्जी मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करके स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपैट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं का मुआयना किया और कई तरह के सुझाव भी दिए। 
 

मतगणना स्थल पर होगी सफाई

पेयजल-शौचालय  व समुचित लाइट की व्यवस्था

वाहनों की पार्किग के लिए स्थल फिक्स कराने की तैयारी

24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी 

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी चंदौली व पुलिस अधीक्षक ने नवीन सब्जी मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करके स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपैट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं का मुआयना किया और कई तरह के सुझाव भी दिए। 

आज 8 अप्रैल 2024 को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एसपी डा. अनिल कुमार ने मातहतों के साथ नवीन सब्जी मंडी पहुचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। साथ ही चुनावी तैयारियों को परखते हुए जिम्मेदार अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

DM SP Inspection Strong roon

बताया जा रहा है कि इस निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, लाइट, ईवीएम, वीवीपेट मशीन के रखरखाव और मॉनीटरिंग की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। निर्वाचन आयोग की चैक लिस्ट के मुताबिक निर्धारित बिंदुओं की जानकारी ली। 

मौकेर पर बैरिकेडिंग, जाली, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के रूकने आदि से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक चंदौली ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। 


मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की व्यवस्था का भी जायजा लिया। वाहनों की पार्किंग आदि की जानकारी लेते हुए अग्निशमन यंत्र लगाने का भी निर्देश दिया। 

DM SP Inspection Strong roon

परिसर की बेहतर सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहनों के लिए पार्किग स्थल की व्यवस्था करने की बात कही है। स्ट्रांग रूम व आसपास अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी रखने के लिए लगाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी इत्यादि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*