जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

असवरिया गांव में पंचायत भवन बनाने के नाम पर हेराफेरी, DPRO ने दी ये चेतावनी

ग्राम पंचायत असवरिया में पंचायत भवन नहीं बनने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे असवरिया ग्राम पंचायत पहुंचे व पंचायत भवन को स्थिति का अवलोकन किया।
 

जब जांच करने के दौरान मिली कई गड़बड़ी

पंचायत अधिकारी ने लगाया प्रधान पर आरोप

घालमेल की खुल गई पोल

अब होगी पैसों की वसूली

 

चंदौली जिले के ग्राम पंचायत असवरिया में पंचायत भवन नहीं बनने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके मद्देनजर शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे असवरिया ग्राम पंचायत पहुंचे व पंचायत भवन को स्थिति का अवलोकन किया। साथ ही जांच के बाद कहा कि अगर जल्द पंचायत भवन नहीं बना तो कार्रवाई तय हैं।


पंचायत भवन के काम की हालत को देखकर मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह ने ग्राम प्रधान के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। कहा कि तीन दिन में काम लग जाय अन्यथा सभी लोग कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 


ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि पहले काम लगाओ भुगतान करना हमारी जिम्मेदारी है। हम पंचायत भवन को शीघ्र ही सुव्यस्थित कराकर गांव के लोगों को सुविधा देना चाहते हैं। कहा कि पंचायत भवन मरम्मत के नाम निकाली गई धनराशि की जांच कराकर वसूली की जाएगी। 


इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी राजेश सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*