चंदौली जिले के 2 सफाईकर्मी सस्पेंड, डीपीआरओ ने प्रधान की शिकायत पर की कार्रवाई
बिछिया खुर्द के सफाई कर्मी रामू पासवान सस्पेंड
नाथूपुर गांव में तैनात सफाईकर्मी अरविंद कुमार भारती निलंबित
जानिए क्या है दोनों पर आरोप
बताया जा रहा है कि बिछिया खुर्द के सफाई कर्मी रामू पासवान को डीपीआरओ कार्यालय के द्वारा जारी आदेश से निलंबित करते हुए नियामताबाद विकासखंड से संबद्ध कर दिया गया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि बिछिया कला गांव के प्रधान ने 13 फरवरी को शिकायत करके बताया था कि ग्राम पंचायत बिछिया खुर्द में तैनात सफाईकर्मी रामू पासवान कई दिनों से बिना सूचना के अनुपस्थित है, जिसके चलते गांव में साफ सफाई नहीं हो रही है। इसी शिकायत के आधार पर रामू पासवान को निलंबित कर दिया गया है तथा अपर जिला पंचायती राज्य अधिकारी को जांच अधिकारी बनकर एक पखवाड़े के भीतर आरोप पत्र गठित करने का मौका दिया गया है। निलंबन की अवधि के दौरान रामू पासवान को विकासखंड नियामताबाद से संबद्ध कर दिया गया है।
इसी के साथ चकिया विकासखंड के नाथूपुर गांव में तैनात सफाईकर्मी अरविंद कुमार भारती को भी नवीन तैनाती स्थल सिकंदरपुर में जाकर काम न करने और एक माह में 20 दिन लापता रहने के कारण निलंबित कर दिया है। उनके ऊपर नियुक्ति अधिकारी से बदसलूकी करने और उनके ऊपर राजनीतिक दबाव बनाने का आरोप है, जिसके चलते और नियमित रूप से अनुपस्थित होकर गांव में साफ सफाई में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। इसी चलते कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*