जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हार के बाद पहली बार बोले डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, हार के लिए किसको माना असली जिम्मेदार

पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि लोकसभा की जनता का मैं सदा आभारी रहूंगा और संगठन के दायित्वों को एक सिपाही के तरफ पूर्ण करने की कोशिश करूंगा।
 

चंदौली लोकसभा की हार पर बोले पूर्व सांसद

जिले के सपने को पूर्ण करने के लिए संकल्पित

हार के बाद भी डबल इंजन की सरकार से कराएंगे सारे कार्य

डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया अपना इतिहास

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार चंदौली जिला मुख्यालय पर पहुंचे भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री व चंदौली जिले के पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से मिलकर प्रेस वार्ता की और हार पर लगाए जा रहे तमाम तरह के आरोप प्रत्यारोपों पर अपनी ओर से बात रखी। साथ ही साथ उन्होंने पत्रकारों का अभिनंदन करने के बाद वोट देने वाले मतदाताओं को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि वह हार के लिए खुद जिम्मेदार हैं।

पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने  कहा कि चंदौली जिले की  जनता ने मुझे 4 लाख 52 हजार 911 वोट दिया है। उन सभी मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिन मतदाताओं ने उनके ऊपर भरोसा किया है। वह हार के लिए किसी और को दोष नहीं देते हैं। कहीं ना कहीं इस हार के लिए वे खुद ही जिम्मेदार हैं।

वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि आपके हार का कारण रहे पार्टी के पदाधिकारियों के बारे में कुछ भी कहने के बचते रहे और कहा कि हार की समीक्षा करने का कार्य संगठन का है और संगठन आने वाले चुनाव के लिए समीक्षाएं कर जो कमी रह गयी है, उसको सुधारा जाएगा।

पार्टी संगठन का फैसला सबको स्वीकार होगा। पार्टी आगे जो कहेगी उस काम को करने की वह पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही में उन्होंने यह भी कहा कि चंदौली की जनता के लिए मैंने जो सपना देखा है, उसे पूर्ण करके ही दम लूंगा। बस फर्क यही रहेगा कि कार्य पूर्ण होने के शिलापट्ट पर मेरा नाम न रहे, लेकिन चंदौली जिले के लोगो के दिलों में मेरा नाम हमेशा रहेगा।

dr mahendra nath pandey
पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि लोकसभा की जनता का मैं सदा आभारी रहूंगा और संगठन के दायित्वों को एक सिपाही के तरफ पूर्ण करने की कोशिश करूंगा। पहले से ही मेरा इतिहास रहा है कि वह जब सैदपुर में हारने के बाद जो भी कार्य बचे थे, उन्हें योगी जी के सरकार में पूर्ण करने का कार्य किया है।

 पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि वैसे ही यहां के बारे में जो मेरी सोच है और सपना है कि अपने सारे संकल्पों और कार्यों को इस डबल इंजन की सरकार में पूर्ण करके जनता को समर्पित करूंगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*