चंदौली से सपा उम्मीदवार पर बस इतना बोले केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय, बताया- भाजपा कैसे जीतेगी चुनाव
जानिए सपा कैंडीडेट पर क्या बोले सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय
चंदौली संसदीय सीट से सपा का प्रत्याशी घोषित
सपा ने दिया पूर्व मंत्री को लोकसभा का टिकट
चंदौली में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने चंदौली संसदीय सीट से सपा के घोषित प्रत्याशी पर बहुत सधा सा रिएक्शन दिया है। चंदौली के दो बार के सांसद और मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चंदौली सीट पर कमल निशान पर भाजपा चुनाव लड़ेगी और एक बार फिर से जीतेगी।
स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने चंदौली से समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कहा कि भाजपा हमेशा की तरह कमल के निशान पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। इसके अलावा वह कुछ और कहने से बचते रहे।
इसके साथ ही चंदौली जिले के काले धान को बेचने में हो रही परेशानियों पर चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चंदौली के ब्लैक राइस की चर्चा किए जाने से इसके विपणन की समस्याओं को दूर कराने की कोशिश होगी। ब्लैक राइस की खेती के और अधिक विस्तार करके उसके विपणन संबंधी समस्याओं को खत्म करने की योजना पर काम करने की बात दोहरायी।
इसके पहले लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश वाला बनकर अपना संबोधन शुरू किया, यह हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने इन्वेस्टर को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में उद्योग का माहौल बना है, जिससे निवेशक यहां उद्योग लगाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। यूपी सरकार उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को 30 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। उन्होंने बताया कि चंदौली में 57 निवेशकों ने लगभग 23 हजार 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस निवेश से आकांक्षी जिलों में चंदौली पहले नम्बर पर आ गया है। उन्होंने इंडो इजरायल एक्सीलेंस सेंटर और अत्याधुनिक मत्स्य मंडी का जिक्र करते हुए कहा कि इसके चालू हो जाने के बाद चंदौली का विकसित स्वरुप सामने आएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*