निर्वाचन व्यय पर होगी नजर, अब मोबाइल एप ई-एसएमएस से होगी निगरानी
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी
मोबाइल एप ई-एसएमएस से होगी खर्चों की निगरानी
देख लीजिए प्रशासन की अलर्टनेस
चंदौली जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। उम्मीदवारों के खर्चे व शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमों को बनाकर प्रशिक्षण दिया गया है और उनको आचार संहिता के पालने के तौर तरीके बता दिए गए हैं।
चंदौली जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग गंभीरता से प्रयास कर रहा है।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत आवश्यकता से अधिक कैश या आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर प्रवर्तन की कार्रवाई ईएसएमएस ऐप के माध्यम से संपादित कराई जाएगी। इस क्रम में मौके पर बरामद सामग्री को ऐप पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज होने पर 100 मिनट के अंदर टीम मौके पर पहुंचेगी। साथ ही साथ ही समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराएगी।
इसके अलावा बताया कि जिले में उड़नदस्ता,स्टैटिक निगरानी टीम एवं वीडियो निगरानी टीम आदि को प्रशिक्षण देकर साथ ही उनके दायित्व से संबंधित सामग्री व प्रपत्र आदि वितरित करा दिया गया है, ताकि वह समय से कार्य में जुट सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*