रात में JCB लगाकर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कब्जा करने वाले दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप

पुलिस व नगर पालिका ने चलाया अभियान
सड़क का कब्जा हटाने के लिए दी थी चेतावनी
रात 10 बजे के बाद चला अभियान
देखें मौके की तस्वीरें व वीडियो
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका के साथ अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार की रात दस बजे एक अभियान चलाया। इस अभियान से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा।
बताया जा रहा है कि इस अभियान को चलाने के पहले कोतवाली पुलिस ने सड़क पर कब्जा करने वाले सभी दुकानदारों को अगाह कर दिया था। उसके बाद भी दुकानदार नहीं माने तो पुलिस व नगर पालिका प्रशासन को जेसीबी लगाकर यह अभियान चलाना पड़ा।

आपको बता दें कि गुरुवार को एडीजी वाराणसी जोन ने जीटी रोड का निरीक्षण कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए शहर को जाम मुक्त बनाने का आदेश दिया था। जिसमें अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, रेडी, आदि लगाकर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए थे। जिसके तहत नगर क्षेत्र के बाजार और रोड में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्यवाही के लिए कहा था।
इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर 1 बजे से ही सीओ अनिरुद्ध सिंह और प्रभारी ईओ (एसडीएम) अविनाश कुमार ने फोर्स के साथ नगर स्थित जीटी रोड पर नई सट्टी में अतिक्रमण को हटाने में जुट गए। जबकि कुछ दुकानों के बाहर गलत तरीके से रखे सामान और अवैध पार्किंग को भी हटाया साथ ही चेतावनी दी 5 घंटे के अंदर सामान हटा लीजिए, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में प्रभारी ईओ (एसडीएम) अविनाश कुमार ने कहा की एडीजी वाराणसी जोन के निर्देश पर अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था के लिए बस स्टैंड के पास यू टर्न बनाया जायेगा। वहीं रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहनों को पार्सल गेट से होते हुए स्टेशन की ओर भेजने की योजना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*