जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले से होगा इन चीजों का निर्यात, 3 देशों से आयी है डिमांड ​​​​​​​

धान और प्लास्टिक की बोरियों के निर्यात के बाद जिले में निर्मित स्वास्थ्य उत्पादों का भी निर्यात किया जाने वाला है। इसके लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान चर्चा की गयी थी।
 

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का दिखने लगा रिजल्ट

वियतनाम, बांग्लादेश और अफ्रीका में होगा निर्यात

मार्च महीने से भेजी जाएगी पहली खेप

सर्जिकल उत्पादों की आयी है डिमांड

 

चंदौली जिले में धान और प्लास्टिक की बोरियों के निर्यात के बाद जिले में निर्मित स्वास्थ्य उत्पादों का भी निर्यात किया जाने वाला है। इसके लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान चर्चा की गयी थी।


 ग्राउंड ब्रेकिंग-4 के तहत जिले में एमएसएमई और निर्यात के क्षेत्र में 220 करोड़ की लागत से 19 परियोजनाओं के साथ निर्यात के क्षेत्र में निवेश किया गया है। जिसके तहत पहली बार स्वास्थ्य से संबंधित सर्जिकल उत्पादों को वियतनाम, बांग्लादेश और अफ्रीका जैसे देशों में निर्यात की तैयारी है। पहली खेप मार्च महीने से भेजी जाएगी। जिले से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ग्राऊंड ब्रेकिग सेरेमनी  के तहत एमएसएमई और निर्यात के क्षेत्र में 220.54 करोड़ की लागत से 19 परियोजनाओं पर काम चल रहा है।


इस बारे में उद्यमी सौरभ ने बताया कि मास्क,  कैप,  ऐप्रन,  शूकवर,  यूरिन बैग,  सुइयां, सीरिंज, कालोस्टोमी बैग तथा ऑपरेशन थियेटर में प्रयोग में आने वाली अन्य डिस्पोजेबल सामग्रियों का निर्यात चंदौली जिले से किया जाएगा।


जिले में सर्जिकल उत्पादों के निर्माता उद्यमी सौरभ सिंह ने बताया कि जिले से पहली बार सर्जिकल उत्पादों की मांग वियतनाम, बांग्लादेश व अफ्रीका से आई है। कीमतों को लेकर चर्चा अंतिम रुप में है। सहमति बनने के बाद अगले माह से पहली खेप भेजी जाएगी। हाल ही में सर्जिकल उत्पादों के निर्माण के लिए 10 करोड़ का निवेश भी किया है।


इस बारे में उपायुक्त जिला उद्योग सिद्धार्थ कुमार यादव ने बताया कि जिले में 19 निवेशकों ने 10 से 50 करोड़ करोड़ रुपये तक का निवेश किया है। इनमें सिद्ध विनायक पालीटेक ने 50 करोड़ का निवेश किया है, जिनके भवन के निर्माण का काम भी शुरू हो गया है।


इसी क्रम मसाला उद्योग 30 करोड़, पाइप के निर्माण के लिए 10 करोड़, शीशे के उद्योग के लिए आठ करोड़ सहित 19 निवेशकों ने काम शुरू करा लिया है। यहां जल्द ही उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। इन उद्योगों से जिले 1275 बेरोजगारों को काम भी मिलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*