4 करोड़ की लागत से सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर चल रहा काम, जानिए सुंदरीकरण के बाद कैसा होगा स्टेशन
तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दी थी मंजूरी
2018 में रखी गयी थी फुट ओवरब्रिज निर्माण की नींव
काफी देर से हो रहा है काम
कालेश्वर महादेव मंदिर जाने वालों के लिए होगी राहत
सांसद की पहल पर दोबारा शुरू हुआ काम
चंदौली जिले के सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने वर्ष 2018 में फुट ओवरब्रिज निर्माण की नींव स्खी थी। लेकिन पिछले छह साल से निर्माण कार्य ठप था। जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर यात्री सहित शिवभक्तों को रेलवे लाइन पार कर प्लेटफार्म बदलना पड़ता है। बीते एक साल से फुट ओवरब्रिज निर्माण के साथ दोनों प्लेटफार्मों पर चार टीन शेड व प्लेटफार्म का सुंदरीकरण शुरू कर दिया गया है।
आपको बता दे कि चार करोड़ की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सकलडीहा रेलवे स्टेशन से 24 घंटा में सौ से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। त्योहारों के दौरान यह संख्या 140 के पार होती है। महाशिवरात्रि पर स्टेशन के समीप स्वंय भू कालेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों को दर्शन के लिए जान जोखिम में डालकर दर्शन पूजन और मेले में जाना पड़ता है। वर्ष 2018 में तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों की मांग पर फुट ओवरब्रिज की नींव रखी थी। लेकिन बजट के अभाव में काम ठप था।
पिछले एक साल से चार करोड़ की लागत से प्लेटफार्म के सुंदरीकरण के साथ दोनों प्लेटफार्म पर चार टीनशेड व फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेज होने से रेल यात्रियों को सहुलियत मिलने की उम्मीद जगी है।
वही स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि तीन माह के अंदर स्टेशन का कायाकल्प होने की उम्मीद है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*