मंगल व अमित की सड़क हादसे में हुई मौत, संजीव व रामसेवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पोस्टमार्टम हाउस पर आज चार मृतक का पोस्टमार्टम
दो की सड़क हादसे में मौत हुई
दो ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
चंदौली जिले के पोस्टमार्टम हाउस पर आज चार मृतक का पोस्टमार्टम किया गया जिसमें दो सड़क हादसे में मौत हुई थी तथा दो व्यक्ति द्वारा अलग-अलग जगह पर फांसी लगाकर आत्महत्या की गई थी। जिनका पुलिस के माध्यम से पोस्टमार्टम कराया गया।
बता दें कि जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के समीप नहर पर सड़क हादसे में दो व्यक्ति की बुधवार की रात्रि में मौत हो गई थी। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को हुई तो गांव में मातम सा छा गया । मंगल यादव 48 वर्षी स्वर्गीय पुत्र रामजी यादव तथा अमित यादव 22 वर्षीय स्वर्गीय बनारसी यादव निवासी सोगाई सैयदराजा चंदौली का रहने वाला था जिसकी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई और सड़क पर बाइक पर दोनो व्यक्ति गिरे हुए थे । जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को हुई तो मौके पर परिजन पहुंच गए और इस नजारे को देखकर रोवन पीटर मच गया।
वहीं सूचना मिलने पर सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार की रात्रि पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था ।
जिसका आज पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं पारीजनों का कहना था कि किसी कार्य करने के लिए चाचा भतीजा बाइक से सैयदराजा की तरफ जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण यह हादसा हुआ।
वही दूसरी तरफ सकलडीहा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में संजीव मिश्रा उर्फ सोनू 32 वर्षी पुत्र विजय मिश्रा हरिजन जाति के लोगो द्वारा पिटाई करने के मामले से आहत होकर बुधवार की रात्रि 2:00 बजे के आसपास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। वही फांसी लगाने की पूर्व संजीव मिश्रा ने परिजनों से सारी बातें बताई थी कि हरिजन द्वारा हमारी पिटाई की गई है जिसके कारण मैं बहुत दुखी हूं ।
वही इस संबंध में एक ऑडियो के माध्यम से यह भी बताया गया कि संजय द्वारा उन्हें एक दुकान से वहां ले जाया गया जहां उनकी पिटाई की गई थी जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की । जिसमें संजय के खिलाफ नामजद तथा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
दूसरी फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले रामसेवक 55 वर्षी का पोस्टमार्टम किया गया जो की चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नर्वदापुर गांव की निवासी थे जो अपने कच्चा मकान में बड़ेर के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । वही चकरघट्टा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*