घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को आसानी से मिलेगा न्याय
राज्य महिला आयोग की सदस्या आ रही हैं चंदौली
श्रीमती गीता बिंद 16 अक्टूबर को करेंगी जनसुनवाई
गेस्ट हाउस में सुनेंगी पीड़ित महिलाओं की बात
चंदौली जिले में राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती गीता बिंद 16 अक्टूबर को आने वाली हैं। इस दौरान श्रीमती गीता बिंद घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुनने व उनका समाधान करने की कोशिश करेंगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या श्रीमती गीता बिंद द्वारा माह अक्टूबर के तृतीय बुधवार दिनांक- 16 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 12:00 बजे से पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, चन्दौली में महिलाओं की समस्याओं पर जनसुनवाई करेंगी।
इस जनसुनवाई में जनपद की कोई भी महिला घरेलू हिंसा एवं महिला संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के दृष्टिगत अपना पक्ष रख सकती हैं, जिस पर राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती गीता बिंद द्वारा यथाशीघ्र उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस क्रम में आयोग की सदस्या द्वारा निरीक्षण एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित अद्यतन सूचनाओं के साथ ससमय मीटिंग में प्रतिभाग करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*