जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विद्यालय छोड़ चुके बच्चों के लिए सन मरिनो एकेडमी की तरफ से सुनहरा अवसर

 

चंदौली जिले में आज भी ऐसे निजी विद्यालय है जो परहित कार्य करने से नही चूकते है। जिला मुख्यालय पर स्थित सन मरिनो एकेडमी भी उसी में से एक है ।जिसके द्वारा ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। अब जिससे छात्रों की पढ़ाई की चिंता करने की आवश्यकता नही है। क्योंकि 2 साल से बंद विद्यालयों के कारण जो बच्चे शिक्षा से वंचित रह रहे हैं उनके लिए विद्यालय प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है।

बताते चले कि सन मरिनो एकेडमी मैनेजिंग डायरेक्टर  वृजेश सिंह द्वारा विद्यालय के समस्त अभिभावकों की कोरोना महामारी के कारण  हुए आर्थिक क्षति को देखते हुए अभिवावकों का  सहायता करने की संकल्प लिया गया था । जिसे  पूरा करने का जज्बा आज भी विद्यालय प्रशासन में है जिसका एक फैसला इस विषम परिस्थिति में भी लिया गया है।

Golden opportunity from San Marino Academy


जनपद के जो बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं उन्हें इस विद्यालय प्रशासन की तरफ से एक सुनहरा मौका प्रदान किया गया है कि 20 सितंबर तक विद्यालय में प्रवेश लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं लेकिन विद्यालय प्रशासन की यह बाध्यता है कि शिक्षा से वंचित छात्र की संख्या केवल 100 हो सकती है जिसके लिए पहले आओ पहले पाओ का कंसेप्ट लागू होगा।

वही इस संबंध में विद्यालय के डायरेक्टर बृजेश सिंह द्वारा बताया गया कि यह व्यवस्था अभिभावकों की समस्या को देखते हुए रखा गया है ताकि दुर्बल वर्ग के अभिभावक भी अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दे सके।  लॉकडाउन के बाद विद्यालय के सभी कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*