भूमि अधिग्रहण के खिलाफ मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष, चंद्रभानु यादव ने ADM को सौंपा अपना ज्ञापन

मिल्कीपुर बंदरगाह से जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन तक बनना है रास्ता
प्रस्तावित रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण पर विरोध
रेल प्रशासन और बंदरगाह अथॉरिटी के फैसले से किसानों में नाराजगी
चंदौली जिले में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सोमवार को सपा मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रभानु यादव की नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में एडीएम अभय कुमार पांडेय से मुलाकात की। उन्होंने मिल्कीपुर बंदरगाह से जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन तक प्रस्तावित रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण पर विरोध जताया। साथ ही पत्रक देकर परियोजना को निरस्त करने का मांग की।

इस दौरान चंद्रभानु यादव ने कहा कि रेल प्रशासन और बंदरगाह अथॉरिटी किसानों के विरोध के बावजूद उनकी उपजाऊ जमीन जबरन लेने की कोशिश कर रही है। रेलवे लाइन घनी आबादी के बीच से ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। पटनावा, हमीरपुर, गोपालपुर, ताहीरपुर और मिल्कीपुर आदि गांव के किसानों से बातचीत किए बिना उनके खेतों में पिलर लगा दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त गांव सभाएं विकास प्राधिकरण योजना 2031 में होने के कारण जमीनों की कीमत बहुत ज्यादा अधिक बढ़ गई है। इसलिए बाजार भाव का चार गुना मुआवजा मिलने पर ही किसान अपनी जमीन देने पर विचार कर सकते हैं। कहा कि यदि किसानों की सहमति के बिना उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया तो सपा कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे।
इस दौरान तस्लीम अंसारी सुदामा यादव, संजय यादव, दिलीप पासवान, वीरेंद्र यादव, मोहम्मद सेफ, इंद्रेश यादव, वीरेंद्र यादव और विकास यादव आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*