जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी इलाके में मंदिर से गायब हो गयी हनुमान की मूर्ति, लोगों ने किया हंगामा

 इस मामले में जानकारी देते हुए बबुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मौके पर जाकर मूर्ति चोरी की जांच पड़ताल की गई है और सूत्रों से मिली जानकारी के जरिए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मूर्ति बरामद भी कर ली जाएगी।
 

हनुमान मंदिर से वर्षों पुरानी मूर्ति चोरी

जायफल और नींबू काटकर जादू टोने जैसी हरकत

लोगों के मन में डर फैलाया जा रहा

 चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के धनेजा गांव की कुटिया के पास स्थित एक हनुमान मंदिर से वर्षों पुरानी मूर्ति चोरी हो गई है। इससे नाराज लोगों ने हंगामा भी किया है और पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 48 घंटे के भीतर चोरी की गई मूर्ति वापस नहीं आती या मंदिर में मूर्ति की प्रतिष्ठा नहीं होती तो वह आंदोलन करेंगे। 

स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि धनेजा गांव की कुटिया पर हनुमान जी का एक सौ वर्ष पुराना मंदिर है। जहां पर मंदिर के पुजारी सुबह की पूजा करने गए तो वहां मूर्ति गायब दिखी। यह देखकर वह हैरान हो गए और उसके बाद गांव जाकर लोगों को मंदिर की मूर्ति गायब होने की बात बताई। पुजारी की बात सुनने के बाद धीरे-धीरे पूरे गांव में यह बात फैल गई और सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर पर जा पहुंचे।

 बताया जा रहा है कि यह कुछ अराजक तत्वों का काम है, जो यह नहीं चाहते कि हनुमान मंदिर के आसपास पूजा पाठ हो। लोगों में इस बात की भी चर्चा थी कि मंदिर के पास  में एक डीह बाबा का एक चौरा है, जहां पर टोने टोटके का काम करके लोगों के मन में डर फैलाया जा रहा है। कहा गया कि एक सप्ताह पहले वहां जायफल और नींबू काटकर जादू टोने जैसी भी हरकत की गई थी, ताकि लोग वहां पूजा पाठ ना करें और वहां आने जाने से डरें।

 इस मामले में जानकारी देते हुए बबुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मौके पर जाकर मूर्ति चोरी की जांच पड़ताल की गई है और सूत्रों से मिली जानकारी के जरिए आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मूर्ति बरामद भी कर ली जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*