जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन इलाकों में आसान नहीं है नो हेलमेट नो पेट्रोल की पॉलिसी, पीटा गया पेट्रोल न देने वाला

पीडीडीयू नगर के पेट्रोल पंप संचालक सुरक्षा मानकों में हवा भर रहे हैं। नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान केवल पोस्टर व पंफलेट तक सीमित रह गया है। इतना ही नहीं पेट्रोल पंपों से हवा महल भी गायब हो गया है।
 

नो हेलमेट नो पेट्रोल की नीति को फेल कर रहे हैं कुछ पेट्रोल पंप संचालक

पंप कर्मी को मनबढ़ लोगों ने पीटा

आखिर कैसे लागू होगी नो हेलमेट नो पेट्रोल की व्यवस्था 

 

पीडीडीयू नगर के पेट्रोल पंप संचालक सुरक्षा मानकों में हवा भर रहे हैं। नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान केवल पोस्टर व पंफलेट तक सीमित रह गया है। इतना ही नहीं पेट्रोल पंपों से हवा महल भी गायब हो गया है। महिलाओं के लिए बने शौचालय में ताला लटक रहा है। नोजल मैन यानी वाहनों में डीजल-पेट्रोल भरने वाले कर्मचारी नोजल से बोतलों में ईंधन भर रहे हैं। पेट्रोलियम विभाग से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी पाकेट में मानक रखने वाले पंप संचालकों का कुछ भी बिगाड़ नहीं पा रहे हैं। 

हालात इस कदर बद से बदतर है कि पेट्रोल पंप पर दुर्व्यवस्थाओं का आलम फैला है। हास्यास्पद कि पेट्रोल पंपों पर एक ही हेलमेट को कई ग्राहकों को पहनाकर नियमों का पालन भी करवाया जा रहा है। पेट्रोल भरने के बाद फिर से हेलमेट ले लिया जा रहा और दूसरे ग्राहक को दिया जा रहा है। 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो फ्यूल नियम लागू किया गया है। शासन के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद जिले में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के ही बाइक सवारों को पेट्रोल लेते देखा गया।

नो हेलमेट, नो पेट्रोल की व्यवस्था पंप कर्मियों को पड़ी महंगी 


सोनहुल गांव स्थित पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल की व्यवस्था पेट्रोल पंप कर्मियो को भारी पड़ गई। मंगलवार को सहदुल्लापुर निवासी कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर हमला बोलकर घायल कर दिया। घायल कर्मियों ने चिकित्सालय में इलाज कराने के बाद कोतवाली में तहरीर दी। 

हुआ यह कि सोनहुल स्थित पेट्रोल पंप पर सहदुल्लापुर निवासी दो युवक बगैर हेलमेट के बाइक लेकर पहुंचे और जबरन पेट्रोल मांगने लगे। पंप कर्मियों ने जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए बगैर हेलमेट के पेट्रोल देने से इंकार करने पर युवक गाली गलौच पर उतारू हो गए। पेट्रोल पंप संचालक मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाकर शांत करा दिया, लेकिन कुछ ही देर पांच की संख्या में बाइक सवार युवक लाठी डंडे से लैस होकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पंप मैनेजर रंजीत को मारपीट कर घायल कर भाग खड़े हुए। यह देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। 


पंप संचालक प्रवीण सिंह ने सहदुल्लापुर निवासी दीपक सहित पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। । कोतवाली प्रभारी अतुल कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*