जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आईजी साहब ने चंदौली को देखकर कहा- ऑल इज वेल, मातहतों को समझाया क्या करें

 


चंदौली जिले में आज पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र एसके भगत के द्वारा जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, विधायक मुगलसराय साधना सिंह एवं जनपद के अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में बैठक की गयी। साथ ही कई मामलों में फीडबैक लिया गया।

महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति को लेकर लोगों को जागरुक करने तथा जनप्रतिनिधियों से परिचर्चा के दौरान ज्ञात विभिन्न बिंदुओं पर सम्बन्धित को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

IG SK Bhagat Visit and Meeting

आईजी महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (सदर/नक्सल) को अवगत कराया गया कि अपने सर्किल के समस्त थानों पर मीटिंग कर महिला सशक्तिकरण से संबंध में अवगत कराते हुए सभी थाना प्रभारी अपने थाने महिला आरक्षी के साथ ग्राम पंचायतों पर मिटिंग कर महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें।  

जरूरत पड़ने पर पम्पलेट/पोस्ट चस्पा करें, महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने तथा ज्यादा से ज्यादा फूट-पेट्रोलिंग/गश्त करें। लोगों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। 

IG SK Bhagat Visit and Meeting

तत्पश्चात महोदय द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारीगण के साथ अपराध समीक्षा व आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में गोष्ठी की गयी। 

उक्त बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों व थाना प्रभारिगण को शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने, लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण करनें, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर पूर्णरूप से रोक लगाने, किसी भी प्रकार के विवाद अथवा सूचना पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करनें, जमीन सम्बन्धी विवादों पर सम्बन्धित राजस्व विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर विधिक कार्यवाही करने पर जोर दिया गया। 

IG SK Bhagat Visit and Meeting

जिले में एण्टी रोमियो टीम को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए अराजकतत्वों पर निगरानी/कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटरों पर सतर्क दृष्टि रखने, जनपद व थाना स्तर पर घोषित टॉप-10 अपराधियों एवं वांछित/वारंटियों की शत्-प्रतिशत गिरफ्तारी करने पर जोर देने की बात समझायी गयी। 

सभी को अपने अपने क्षेत्र के मुख्य बाजारों/ चौराहों/मार्गों/भीड़भाड़ वाले स्थानों आदि में पैदल भ्रमण व रात्रि गश्त को और बढ़ाने, प्रमुख संस्थानों/प्रतिष्ठानों एवं बैंकों आदि की सुरक्षा व्यवस्था व वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

IG SK Bhagat Visit and Meeting

साथ ही कहा गया कि आगामी पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, किसी नयी परम्परा को प्रारम्भ न होने देने, धार्मिक स्थलों का निरीक्षण तथा थाने पर बने त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर आयोजकों/प्रबुद्धजन एवं गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठकें कर शासन के निर्देशों/गाइडलाइन से भलीभांति अवगत कराते हुए सभी से मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक भाईचारे के साथ जारी निर्देशों नियमों के तहत त्यौहार मनाने हेतु निर्देशित करने को कहा गया। 

इसके बाद पत्रकार बन्धुओं से वार्ता के दौरान उपरोक्त समस्त बिन्दुओं सहित जनपद में किसी भी प्रकार के अवैध कार्य अथवा तस्करी आदि की सूचना जनपद के अधिकारियों को अवगत कराने तथा सुनवाई/कार्यवाही न होने पर पुलिस अधिक्षक चन्दौली के सीयूजी नं0- 9454400262 या मेरे सीयूजी नं0- 9454400199 पर अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया। 

साथ ही निर्देशित किए कि जनपद के समस्त उच्चाधिकारी अपने सीयूजी नं0 को पास रखेंगें। साथ ही आने वाली फोन काल पर रिस्पांस देंगे।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली/आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाप्रभारीगण के साथ ही पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्त शाखाओं व कार्यालयों के प्रभारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*