जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पड़ाव चौराहे पर सोमवार को दिनभर कराहते लगे लोग, भीषण जाम में फंसे राहगीर और वाहन

जाम इस कदर था कि लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर बाद आवागमन का दबाव कुछ कम हुआ तब जाकर कुछ राहत मिली।
 

पड़ाव पर छह घंटे फंसे रहे राहगीर

जाम के चलते पैदल निकलना हुआ मुश्किल

आवागमन के दबाव के चलते यातायात व्यवस्था बेपटरी

राजघाट मालवीय ब्रिज पर पिकअप खराब होने से लगा जाम

चंदौली जिले के डीडीयू नगर स्थित पड़ाव में नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व की छुट्टी के बाद सोमवार को स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और अन्य प्रतिष्ठान खुलने और मालवीय पुल पर पिकअप खराब होने से पड़ाव चौराहे पर यातायात व्यवस्था तार-तार हो गई है। करीब छह घंटे तक राहगीर और यात्री जाम से बिलबिला उठे। जाम इस कदर था कि लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर बाद आवागमन का दबाव कुछ कम हुआ तब जाकर कुछ राहत मिली।

आपको बता दें कि अवकाश के बाद स्कूल से लेकर कार्यालयों और निजी प्रतिष्ठानों में काम करने के लिए लोग घरों से निकले। इसके चलते पड़ाव पर ट्रैफिक बढ़ने लगा। उसी दौरान राजघाट मालवीय ब्रिज पर सुबह 9 बजे एक पिकअप वाहन खराब हो गया। जिससे आवागमन अवरुद्ध होने लगा। इससे वाराणसी जाने और उधर से आने वाली गाड़ियों की रफ्तार धीमी होने लगी। वाहनों के दबाव के चलते जल्दीबाजी में आगे निकलने के चक्कर मे मालवीय ब्रिज पर मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगना शुरू गया। जाम लगने के शुरूआती समय में ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस के ध्यान नहीं देने से पड़ाव चौराहा जाम की गिरफ्त में जकड़ गया। जिससे स्थिति अनियंत्रित हो गई। हाल यह हा गया कि पड़ाव से पीडीडीयू नगर मार्ग, रामनगर मार्ग, वाराणसी मार्ग व पड़ाव बहादुरपुर मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी।

बता दें कि जाम के कारण सवारी वाहन नहीं मिलने के कारण कॉलेज के छात्र छात्राएं व अपने कार्यों पर जाने वाले लोग पैदल जाने पर विवश हुए। देखते देखते जाम इस कदर लगा कि जाम छुड़ाने में पसीने छूट गए। स्थानीय पुलिस व यातायात पुलिस की छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया। तब जाकर लोगो ने राहत की सांस लिया।

स्थानीय लोगो का कहना है कि पड़ाव चौराहे पर जाम को देखते हुए यातायात विभाग की ओर से एक टीएसआई, दो सिपाही व दो गॉर्ड की ड्यूटी लगाई जाती है। इसके बावजूद आएदिन जाम की समस्या बनी रहती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*