जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में जल पुलिस की बनेगी बिल्डिंग, 1.3 करोड़ का बजट मंजूर

चंदौली जिले में पश्चिम वाहिनी गंगा तट के किनारे बलुआ घाट के अस्थायी जल पुलिस के लिए अब अपना नया भवन होगा। जल पुलिस के नए भवन के लिए शासन से निर्माण की स्वीकृति के बाद धनराशि भी जारी कर दी गई है।
 

बलुआ घाट पर बनेगा जल पुलिस का नया भवन

नई बिल्डिंग बनने से होगी सहूलियत

भवन निर्माण के लिए शासन ने दिया 1.3 करोड़ का बजट 

 

चंदौली जिले में पश्चिम वाहिनी गंगा तट के किनारे बलुआ घाट के अस्थायी जल पुलिस के लिए अब अपना नया भवन होगा। जल पुलिस के नए भवन के लिए शासन से निर्माण की स्वीकृति के बाद धनराशि भी जारी कर दी गई है। इस पर 1.3 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे अब वहां त्योहार, पर्व और सामान्य दिनों में गंगा स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा मिलेगी। इसके बन जाने के बाद गंगा में डूबने वालों की संख्या में कमी आने की संभावना है।


आपको बता दें कि बलुआ घाट पर गंगा पूरब से पश्चिम की ओर बहती है। ऐसे में वहां सनातनी पर्वो पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। लेकिन जल पुलिस का इंतजाम नहीं होने से स्नान के दौरान हादसे की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए भाजपा नेता अरविंद पांडेय और गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल की ओर से लंबे समय से जल पुलिस की स्थायी व्यवस्था करने और भवन निर्माण की मांग की जा रही थी। इसके लिए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मांग की गई थी। इसके निर्माण की स्वीकृति तो काफी पहले मिल गई थी लेकिन धन के अभाव में काम शुरू नहीं हो पाया था। अब धन जारी होने के बाद इसका काम जल्द शुरू हो जाएगा। अब जल्द ही जल पुलिस के लिए स्थायी भवन का निर्माण शुरू होगा।


प्रमुख पर्वों पर होती है काफी भीड़


बलुआघाट स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर मकर सक्रान्ति, मौनी अमावस्या, भीमसेनी एकादशी पर काफी भीड़ होती है। मौनी अमावस्या पर तो पश्चिम वाहिनी होने के कारण कई हजारों में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उस दिन बड़ा मेला भी लगता है। इन पर्वों पर चंदौली सहित पूर्वाचल के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों से लोग स्नान के लिए आते हैं। वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर भी काफी भीड़ होती है। ऐसे में श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस का भवन बन जाने से काफी सहूलियत होगी। इसके अलावा बाढ़ के समय पर ग्रामीणों को इसके बन जाने से काफी मदद मिलेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*