जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लूटकांड के इन अपराधियों के घर चस्पा की गई कुर्की की नोटिस

 

 चंदौली जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने लूट कांड के तीन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया है । पिछले दिनों धानापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र से 3.80 लाख रुपये नकदी लूटने के तीन आरोपितों के विरुद्ध धारा 82 की नोटिस जारी करते हुए उन पर शिकंजा कसने की कोशिश की है। कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल नोटिस तामील कराने का पुलिस को आदेश दिया है।

आप को बता दें कि न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर सोमवार को धानापुर एसएचओ तेजबहादुर सिंह ने अभियुक्त सत्यम सिंह, ग्राम-खोर, थाना सकलडीहा, विनीत कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह ग्राम-पानापुर, थाना मोहनिया कैमूर बिहार और किशन सिंह उर्फ अमन प्रताप सिंह' माधोपुर, थाना धीना के विरुद्ध कुर्की के आदेश की नोटिस को चस्पा करवाते हुए चेतावनी जारी कर दी है। मुकदमें में वांछित आरोपितों के घर नोटिस चस्पा कर पुलिस ने उनकी तलाशी के लिए मुनादी कराई तो उनके परिजनों में हड़कंप मच गया।  

इस संबंध में धानापुर के थाना प्रभारी ने बताया कि यदि अभियुक्त गण न्यायालय में समय से हाजिर नहीं होते है तो इनके घर को कुर्क कर दिया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*