जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले के 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाने का प्लान, लर्निंग लैब की तरह होंगे विकसित

चंदौली जिले में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधा देने के लिए जिले के 75 आंगनवाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के तौर पर विकसित किया जाएगा। जिले के सभी विकास खंड में एक एक लर्निंग लैब बनाए गए है। ​​​​​​​
 

75 आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब की तरह बनाने की योजना

स्वच्छ पेयजल-शौचालय और बिजली समेत अन्य सुविधाएं होंगी मौजूद

बच्चों के लिए होंगी पढ़ने के साथ-साथ खेलने और पोषण की सभी व्यवस्थाएं 

चंदौली जिले में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधा देने के लिए जिले के 75 आंगनवाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के तौर पर विकसित किया जाएगा। जिले के सभी विकास खंड में एक एक लर्निंग लैब बनाए गए है। अब इसी क्रम में 75 और लर्निंग लब को शुरू किया जाएगा। जहां बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ खेलने और पोषण की सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध होगी।


आपको बता दें कि 75 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 75 लर्निंग लैब बनाए जाएंगे। लर्निंग लैब में बच्चों को स्मार्ट क्लास रूम के साथ ही आकर्षक अंदाज में शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, वाल पेंटिंग समेत 18 बिंदुओं पर काम होगा।

जिले में 1873 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने की योजना हैं। केंद्रों की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्रों पर 75 लर्निंग लैब बनाए जाएगें। जिनके चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लैब में बच्चों के लिए झूले, खिलौने और लर्निंग के सामान दिए जाएंगे। प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों को भी मॉडल केंद्र बनाने की योजना है। 

इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि जिले में ब्लाक स्तर पर अभी एक एक लैब संचालित हो रहे हैं।अब इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन की स्वीकृति मिलने के बाद ग्राम पंचायत निधि से इन केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का काम प्रारंभ करा दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*