सकलडीहा के लेखपालों ने तहसीलदार को दी चेतावनी, बहाली होने पर ही करेंगे काम
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील ईकाई का ऐलान
पदाधिकारियों ने तहसीलदार राहुल सिंह को सौंपा पत्रक
निलंबित लेखपालों के बहाली की हो रही मांग
काम न करने का किया है ऐलान
चंदौली जिले के सकलडीहा में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील ईकाई के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तहसीलदार राहुल सिंह को पत्रक सौंप निलंबित लेखपालों के बहाली की मांग की। उन्होंने निलंबित लेखपालों की बहाली होने तक अतिरिक्त क्षेत्र का कार्य नहीं करने व राजस्व लेखपाल संघ का ग्रुप छोड़ने की चेतावनी दी। उन्होंने सांकेतिक विरोध भी शुरू कर दिया है।
इस सम्बन्ध में लेखपाल संघ के सदस्यों ने बताया कि कार्य करने के बाद भी लेखपालों का निलंबन हो रहा है। बीते दिनों महेसुआ के लेखपाल प्रेमानंद मौर्य को निलंबित कर दिया गया। वहीं दो वर्ष से निलंबित लेखपाल अनूप श्रीवास्तव और एक वर्ष से निलंबित श्वेता तिवारी को भी बहाल नहीं किया गया है। इसके अलावा दस लेखपालों को पटल प्रभारी बना दिया गया है। अतिरिक्त कार्य दिए जाने से लेखपालों को काफी समस्या होती है।
लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने तहसीलदार को पत्रक देते हुए पटल प्रभारी के पद से लेखपालों को कार्य मुक्त करते हुए क्षेत्रीय कार्य देने और निलंबित लेखपालों की बहाली की मांग की। कहा कि मांग पूरी होने तक अतिरिक्त कार्य न करने व राजस्व के व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर होने की चेतावनी भी दी। तहसीलदार ने लेखपालों को उचित सहयोग का भरोसा देते हुए कार्य जारी रखने की अपील की।
इस दौरान पत्रक सौंपने वालों में लेखपाल संघ के अध्यक्ष चंदन यादव, प्रेमानंद, राजेश पासवान, सौरभ सिंह, रामप्रवेश, राकेश, संजय पचौरी, विरेंद्र कौशल, रामकेश यादव, विनय सिंह, बलवंत सिंह, राजेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*