मछली मंडी से व्यापार के लिए लेना होगा लाइसेंस, 31 मार्च तक करें अप्लाई
डीएम ने मीटिंग लेकर तय की डेडलाइन
सभी विभागों को बतायी समय सीमा
लाइसेंस के लिए होगा प्रचार प्रसार
एफपीओ व सहकारिता संगठन को मिलेगी वरीयता और आरक्षण
चंदौली जिले में बन रही देश की सबसे बड़ी मछली की मंडी में सुविधाओं को बेहतरीन तरीके से उपलब्ध कराने और उसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के लिए जिलाधिकारी ने विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की और इस बात का निर्देश दिया की मछली के व्यापार हेतु लाइसेंस प्राप्त करने के लिए जमकर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इसके लिए जिलाधिकारी ने 31 मार्च तक की तिथि निर्धारित की है।
जिलाधिकारी ने 27 फरवरी को नवीन मण्डी स्थल में निर्मित हो रहे मत्स्य मण्डी के संचालन हेतु आयोजित बैठक उप निदेशक (प्रशासन/विपणन), उप निदेशक (निर्माण), उप निदेशक (विद्युत/यांत्रिक) एवं सहायक निदेशक (मत्स्य) की उपस्थिति में सारी बातों पर चर्चा की। ताकि मंडी का काम समय से पूरा हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद-चन्दौली के मत्स्य पालकों व विक्रेताओं को मण्डी समिति से मछली के व्यापार हेतु लाईसेंस प्राप्त करने के लिए दिनांक-31 मार्च 2024 तक की तिथि नियत कर उन्हें लाईसेंस लेने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार मण्डी समिति एवं मत्स्य विभाग द्वारा करायी जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा मण्डी स्थल में बन रहे मत्स्य मण्डी की दुकानों में एफपीओ व सहकारिता के संगठन को आरक्षण दिये जाने तथा कोल्ड स्टोरेज के संचालन व नीलाम किये जाने की स्थिति स्पष्ट करने सहित तमाम बातों पर फोकस किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मंडी के सारे सिविल कार्य जून 2024 तक व विद्युत व यांत्रिक का कार्य अगस्त 2024 तक हर हालत में पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने इस बात पर खास जोर दिया कि जो लोग मछली के व्यापार का लाइसेंस लेना चाहते हैं उनको यह सुविधा दी जानी चाहिए। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार मंडी समिति और मत्स्य विभाग द्वारा कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आगे आएं।
आपको बता दें कि डबल इंजन की सरकार चंदौली में देश की सबसे बड़ी स्टेट ऑफ आर्ट होलसेल फिश मार्केट का निर्माण करा रही है। 61.87 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर की अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी बन रही है। इस मंडी के बनने से पूर्वांचल के मत्स्य पालन करने वालों की आय दोगुनी से भी ज़्यादा होगी। साथ ही 1500 से ज़्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। मछली से सम्बंधित सभी कारोबार एक छत के नीचे होगा। यहां फिश रेस्टोरेंट, प्रशिक्षण के लिए कांफ्रेंस हॉल, प्रोसेसिंग यूनिट समेत कई तरह की सुविधाएं होंगी। स्टेट ऑफ आर्ट होलसेल फिश मार्केट का निर्माण लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जुलाई 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*