जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अधिकारी बोले- इसलिए हर दिन लग रही है खेतों में आग

उन किसानों को सबसे अधिक चिंता रहती है जिनके खेत के ऊपर से बिजली लाइनें निकली हैं। खेतों के ऊपर से निकली जर्जर लाइनों के कारण किसानों की मेहनत जलकर राख हो जाती है।
 


बिजली के लटकते तार बने किसानों के दुश्मन

पछुआ हवा से तेजी से फैल रही आग

खेतों में हो रही अग्निवर्षा का कारण बता बहाने खोज रहे अफसर

चंदौली जिले में मार्च 2024 तक बिजली के जर्जर और ढीले तार बदले जाने थे लेकिन कार्यदायी संस्था दस फीसद हाईटेंशन ही बदल पाई है। खेतों में लटक रहे हाईटेंशन तार आज कल चल रही पछुआ हवा के चलते चिंगारी उगल रहे हैं और शॉर्टसर्किट से रोजाना फसल जल रही है। किसानों को साल भर के श्रम और संसाधन बरबाद होते हुए देखना पड़ रहा है और बिजली विभाग इस ओर से उदासीन बना हुआ है।

आपको बता दें कि बिजली के लटकते हाईटेंशन तार हर वर्ष किसानों के अरमानों को राख कर देते हैं। पिछले वर्षों के बाद इस वर्ष भी बिजली के जर्जर और ढीले तारों में शार्ट सर्किट होने से किसानों की फसल जल कर राख हो रही है। विद्युत निगम की ओर से कई क्षेत्रों में तारों को बदलने का कार्य किया गया मगर अभी भी जर्जर तारें किसानों के लिए समस्या बनी हुई है।

Major Reason Fire
बताते चलें कि गर्मी के दस्तक के साथ ही किसानों की धड़कने तेज हो जाती है। उन किसानों को सबसे अधिक चिंता रहती है जिनके खेत के ऊपर से बिजली लाइनें निकली हैं। खेतों के ऊपर से निकली जर्जर लाइनों के कारण किसानों की मेहनत जलकर राख हो जाती है। गेहूं की खेती करने वाले किसानों को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस बार भी यह तारें किसानों की मुसीबतें बढ़ा रही हैं। कई स्थानों पर तारों में हुए शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग चुकी है और यह सिलसिला जारी है।

Major Reason Fire

विद्युत निगम की ओर से जर्जर तारों को बदलवाने का कार्य किया गया है पर करीब सौ करोड़ रुपये की लागत से कार्य कर रही कार्यदायी संस्था मोंटी एंड कालों ने केवल एलटी तारों को ही बदला है जबकि खेतों में लटक रहे हाईटेंशन तारों की स्पार्किंग से फसल जलकर नष्ट हो रही है।

Major Reason Fire

इस संबंध में चंदौली जिले के अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश ने बताया कि जिले में कई किलोमीटर एलटी जर्जर तारों को बदला जा चुका है। कुछ हाईटेंशन तारों की बदला जाना बाकी है। तारों को बदलने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है।

Major Reason Fire

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*