जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जरखोर गांव में गिरा मकान तो मलबे में दब गया संजय का पूरा परिवार, ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर

 

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में जहां पर लगातार हो रही बारिश के कारण जरखोर गांव में रात में कच्चा मकान धराशाई हो गया, जिसमें एक परिवार के 5 सदस्य दब गए। आनन-फानन में पड़ोसियों ने दबे व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया और यहां पर गंभीर हालत होने पर चिकित्सक ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

 आपको बता दें कि जरखोर निवासी संजय (40 वर्ष) अपनी पत्नी पूजा (37 वर्ष) व पुत्री सुनैना (9 वर्ष) व पुत्र सत्यम शिवम (6 वर्ष व 4 वर्ष) के साथ घर में सोए थे कि रात में बारिश के कारण पूरा घर ही जमींदोज हो गया, जिसमें पूरा परिवार दब गया। 

मौके पर चीख पुकार सुनकर उनके पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद रात में सभी को एक-एक करके बाहर निकाला। सबकी हालत देखकर सबसे पहले आनन-फानन में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया, जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने सभी को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

 वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि हादसे में घायल परिवार के दो लोग की हालत गंभीर है और बाकी लोगों को भी चोटें आयीं हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*