देव दीपावली पर भव्य आयोजन, शिरकत करेंगे केंद्रीय मंत्री सहित कई दिग्गज
आयोजन में सुपर स्टार निरहुआ के आने की तैयारी
आजमगढ़ सांसद है दिनेश यादव
गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी
दीपक जायसवाल के साथ भाजपा नेता अरविंद पांडेय रहे मौजूद
चंदौली जिले में बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा तट पर देव दीपावली गंगा महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है । इस बार महोत्सव में केंद्रीय मंत्री व सांसद चन्दौली बतौर मुख्य अतिथि आयेंगे । भोजपुरी के सुपर स्टार निरहुआ व सांसद आजमगढ़ के आने की भी संभावना है। देव दीपावली के साथ गुरु नानक की जयंती भी मनाने की तैयारी चल रही है।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा विगत 14 वर्षों से देव दीपावली गंगा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस बार देव दीपावली 27 नवम्बर को है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है ।
गुरुवार को बलुआ स्थित कार्यालय पर देव दीपावली में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने पत्रकारों को वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से बताया कि इस बार देव दीपावली में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे । भोजपुरी के सुपर स्टार निरहुआ व सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव से कुछ दिन पूर्व मुलाकात के दौरान देव दीपावली में आने की चर्चा की गई थी, जिस पर यहां आने के लिए संकेत दिये हैं। जो एक दो दिन में क्लीयर हो जायेगा। इस बार 27 नवम्बर को गुरु नानक जयन्ती भी पड़ रही है, जिससे यहां महोत्सव के दौरान जयंती प्रकाश पर्व भी मनाया जायेगा।
इस दौरान अतिथियों का मंच राम मंदिर की तर्ज पर व मुख्य द्वार केदार मन्दिर की तर्ज पर बनेगा। पूरे बलुआ बाजार व पश्चिम वाहिनी घाट को बिजली की लाइटों व झालरों से जगमग किया जायेगा। घाट पर 21 हजार दीपक व 51 सौ दीपक गाय के गोबर से बने दिए में जलाया जायेगा ।
इसके साथ ही महर्षि बाल्मीकि, बाबा कीनाराम व त्रिदंडी स्वामी की झांकी के अलावा महादेव, बजरंग बली, राधा कृष्ण आदि की भी झांकी सजायी जायेगी । दूर दराज से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा । साथ ही कहा कि सुबह-ए-चन्दौली गंगा की भव्य महाआरती की रिहर्सल अभी से चल रही है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा व अमृत चौरसिया भी मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*