खेलो इंडिया अभियान के तहत बनना है मिनी स्टेडियम, आज होने जा रहा है काम करने वाले ठेकेदारों का चयन
मिनी स्टेडियम के निर्माण की प्रकिया फिर से शुरू
यूपी आवास विकास परिषद को मिली है निर्माण की जिम्मेदारी
मिनी स्टेडियम के लिए आज होगा ठेकेदारों का चयन
चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव में खेलो इंडिया अभियान के तहत मिनी स्टेडियम के निर्माण की प्रकिया फिर से शुरू की गई है। जिसे देखते हुए कार्यदायी संस्था यूपी आवास विकास परिषद की निर्माण इकाई ने दोबारा निविदा निकाली है। इसके साथ ही मंगलवार को ठेकेदार का चयन किया जाएगा।
आपको बता दें कि युवा कल्याण विभाग के तहत पांच करोड़ रुपये की लागत से 2026 तक बनकर तैयार होने वाले मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए निदेशालय से कार्यदायी संस्था को पिछले साल ही एक करोड़ पांच लाख रुपये की धनराशि मिल चुकी है। वर्ष पिछले साल स्टेडियम के निर्माण के लिए यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को मिला था। जिसने पांच अलग अलग स्थान पर मिट्टी के जांच का काम पूरा कर लिया गया था। बाद में यह काम यूपी आवास विकास परिषद निर्माण इकाई मिला। फरवरी में लागत खर्च की पहली किस्त मिलने के बाद निविदा निकाली गई थी लेकिन कोई ठेकेदार नहीं आया था। अब दोबारा से निविदा निकाली गई है, जो मंगलवार को खुलेगी।
इस सम्बन्ध में जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय ने बताया कि मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए निविदा की प्रकिया चल रही है। जिसके पूरा होते ही निर्माण कार्य सितंबर के अंत से पहले शुरू होने की उम्मीद है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*