जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट होंगे मंत्री रवीन्द्र जायसवाल

गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले समारोह में प्रदेश सरकार के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ध्वज फहराने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।
 

  स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे प्रतिभाग

लेंगे परेड की सलामी और कई अन्य कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

 

चंदौली जिले में  गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले समारोह में प्रदेश सरकार के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ध्वज फहराने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही साथ वहां पर पेश होने वाले कार्यक्रमों को देखेंगे।

सूचना विभाग  के द्वारा दी गयी जानकारी में बताया जा रहा है  कि प्रदेश सरकार के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल का दिनांक 26 जनवरी 2025 को जनपद में आगमन होगा। मंत्री जी  गणतंत्र दिवस  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही झंडा फहराने के बाद परेड की सलामी लेंगे। प्रात: 09:30 बजे पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में झंडा फहराएंगे और राष्ट्रगान के भव्य आयोजन में शिरकत करेंगे। 

इसके साथ ही साथ जनपद में गणतंत्र दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सबसे पहले जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे समेत समस्त कार्यालयाध्यक्ष  प्रात: 08:30 बजे समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी, ग्राम पंचायत सचिवालय भवनों एवं अमृत सरोवरों पर राष्ट्रीय ध्वजा रोहण, राष्ट्रीय गान तथा संविधान में उल्लेखित संकल्प का स्मरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रात: 09:15 बजे जनपद में समस्त शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य विधवाओं का सम्मान नगर पंचायत चंदौली स्थित सहित स्मारक पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार तहसीलों के क्षेत्र अंतर्गत उप जिलाधिकारी, तहसीलदार द्वारा शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण सम्मान किया जाएगा। प्रात: 09:30 बजे पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग एवं समस्त विद्यालयों के प्राचार्य को निर्देशित किया कि प्रात: 10:00 बजे जनपद के समस्त विद्यालयों में झंडा अभिवादन, राष्ट्रीयगान का सामूहिक गान विद्यार्थियों को संक्षेप में प्रधानाचार्य द्वारा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाएगा एवं नाटक विचार गोष्ठी तथा निबंध-लेखन की प्रतियोगिताओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को यथासंभव आयोजित किए जाएंगे। प्रात: 10:15 बजे जिला कीड़ा अधिकारी एवं युवा कल्याण अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दौड़ प्रतियोगिता (बालक) राजकीय पॉलिटेक्निक गेट से प्रारंभ होकर सकलडीहा मार्ग पर बर्थरा नहर तक जाना व वापस आना एवं दौड़ प्रतियोगिता (बालिका) पॉलिटेक्निक गेट से प्रारंभ होकर सकलडीहा मार्ग पर फागुईया तक जाना व वापस आना। प्रात: 10:20 बजे वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को जिलाधिकारी द्वारा फल एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। 

प्रात: 10:30 बजे जिला चिकित्सालय चंदौली में रोगियों का हालचाल जानकर फल वितरण एवं 5 आयुष्मान गोल्डन कार्ड, 5 टी०वी० मरीजों को पौष्टिक आहार, 5 आभा कार्ड वितरण कार्यक्रम एवं बच्चों को निशुल्क इलाज करने वाले चिकित्सक जन का सम्मान तथा फैमिली प्लानिंग के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रात: 11:00 बजे नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डो में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। प्रात: 12:00 बजे दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हेतु जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*