जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद दर्शना सिंह ने की मोदी सरकार के बजट की तारीफ, युवाओं के भविष्य का बजट

हर साल 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, एजुकेशन लोन पर 3% ब्‍याज सरकार देगी: शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह पिछले बजट से 32% ज्यादा है।
 

संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश

देशहित में विकसित भारत की नींव रखेगा बजट

दर्शना सिंह से ने की इन स्कीमों की तारीफ

चंदौली जिले की रहने वाली और भाजपा की राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट (Union Budget 2024) पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे संसद में पेश किया जो उनका बतौर वित्त मंत्री लगातार सातवां बजट है। इसे समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट बताया है।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने यह भी बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के सत्ता में लगातार तीसरे कार्यकाल का पहला बजट सरकार ने देश के बेरोजगार युवाओं के भविष्य के हिसाब से स्थान दिया है।

यह भी बताया कि गरीब, महिलाएं, युवा और किसान वो चार ‘जातियां’ हैं जिनकी सेवा करने पर यह सरकार ध्यान केंद्रित कर रही है, सुश्री सीतारमण ने  इस साल के बजट में “रोजगार, कौशल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और मध्यम वर्ग” पर विशेष जोर दिया है। इस प्रयास के एक भाग के रूप में, दो लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ पांच साल की अवधि में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से पांच योजनाओं एवं पहलों के एक पैकेज का प्रस्ताव किया गया है।

यह भी बताया कि हर साल 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, एजुकेशन लोन पर 3% ब्‍याज सरकार देगी: शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह पिछले बजट से 32% ज्यादा है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने नौकरियों और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी 5 स्कीम्‍स का ऐलान किया है। 1 करोड़ युवाओं को 5 साल में स्किल्ड किया जाएगा। सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी। इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए हर महीने का स्‍टाइपेंड मिलेगा। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि अपने राज्य के लोगों की तरफ से मैं पीएम मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद देती हूं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*