धानापुर में हुआ 54 जोड़ों का विवाह, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उठाया लाभ
विधायक सुशील सिंह व ब्लॉक प्रमुख ने दिया आशीर्वाद
धानापुर विकासखंड में भव्य आयोजन
देख सकते हैं विवाह समारोह की शानदार तस्वीरें
चंदौली जिले के धानापुर विकासखंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 54 जोड़े का धार्मिक रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद और उपहार भेंट करते हुए आजीवन सुख में जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर अधिकारियों के साथ साथ परिजनों व रिश्तेदारों ने नए वर वधू जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए लोगों ने सरकार की इस योजना की तारीफ की। साथ ही कहा कि इस तरह की योजना से हर गरीब दंपति के हाथ पीले हो जा रहे हैं और माता-पिता को अनावश्यक कर्ज में नहीं डूबना पड़ रहा है।
इस मौके पर नव विवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से दिए गए उपहार के साथ-साथ परिवार वालों के लिए खान-पान के विधिवत व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर बोलते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के जरिए गरीब घर की लड़कियों के हाथ पीले हो रहे हैं और माता-पिता की बहुत अधिक मदद हो रही है। इससे परिवार कर्ज में भी नहीं डूब रहा है। हर परिवार को सरकार की ओर से उपहार भी दिए जा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*