जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम, बरहनी ब्लॉक में 68 जोड़ों की शादी की तैयारी

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकास खंड बरहनी ब्लॉक परिसर में दिनांक 23 नवंबर 2023 को  जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में 68 जोड़ों की शादी होने का कार्यक्रम सुनिश्चित है
 

गुरुवार को होगी 68 जोड़ों की शादी

बरहनी ब्लाक परिसर में शादी की तैयारियां पूरी

जिला प्रशासन व सत्ता पक्ष के नेता रहेंगे मौजूद

 

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत विकास खंड बरहनी ब्लॉक परिसर में दिनांक 23 नवंबर 2023 को  जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में 68 जोड़ों की शादी होने का कार्यक्रम सुनिश्चित है। विकास खंड बरहनी ब्लॉक परिसर में शादी की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।  


 
यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, प्रमुख क्षेत्र पंचायत बरहनी, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं विकास खंड बरहनी के जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में होगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। 

Mukhyamantri Smuhik Vivah Yojana

इस सम्बंध में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी व प्रभारी खंड विकास अधिकारी बरहनी राजेश नायक ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के तौर पर 35 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। कपड़े-बर्तन आदि के लिए 10 हजार रुपये और सामूहिक विवाह आयोजन पर खर्च के रूप में 6 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*