रमरजाय में टूट गयी नहर, डूबने लगी किसानों की धान की फसल, नहर बांधने में परेशान हैं किसान
विधायक जी सुन लीजिए नहर टूटने पर जेई का जवाब
विभाग का जेई बोला- हमसे नहीं है मतलब
टूटी नहर ठीक करवाना किसकी है जिम्मेदारी
चंदौली जिले की धानापुर ब्लॉक तोरवां-रमरजाय चौराहे के पास नहर टूटने से ग्रामीण परेशान हो गए हैं। सूचना देने पर विभाग के जेई कह रहे हैं कि इससे हमारा कोई मतलब नहीं है। ग्रामीण अपनी मेहनत की कमाई को बचाने के लिए नहर बांधने के प्रयास में जुटे हुए हैं। पर नहर की तेज धार से बधं नहीं पा रही है।
आपको बता दें कि तोरवा रमरजाय चौराहे के पास नहर अचानक टूट गई, जिसके कारण आसपास के खेतों में पानी भरने लगा। वहीं किसानों ने जब इस नजारे को दिखा तो वह फावड़ा बोरी लेकर मौके पर पहुंचे और नहर को बांधने का कार्य शुरू किया, लेकिन पानी की धार तेज होने के कारण पानी रुक नहीं रहा है।
तब गांव के लोगों ने इसकी सूचना विभाग के जेई दी गई लेकिन इस मामले में कुछ भी करने से इनकार कर दिया। जिसमें ग्रामीणों की लगी हुई धान की फसल पानी में डूबती चली जा रही है। इसलिए गांव के लोगों ने डीएम-एसडीएम से मामले का संज्ञान लेने की बात कही है। साथ ही विधायक सुशील सिंह से भी गुहार लगायी है, ताकि अपनी फसल को बचा सकें और ऐसे गैर जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके।
अब देखना है कि बड़े अधिकारी व राजनेता इस घटना को किस प्रकार देखते हैं और किसान की फसल को बचाने के लिए क्या उपाय करते हैं। वहीं सिंचाई विभाग द्वारा किसी प्रकार की मदद की जाती है या किसानों की फसल को बर्बाद होने दिया जाता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*