जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा इंटर कालेज पर सेना की तर्ज पर हुई NCC कैडेट्स की भर्ती

91 उत्तर प्रदेश बटालियन मुगलसराय की देखरेख सकलडीहा इंटर कालेज पर सुबह 7 बजे से कक्षा 11 में पढ़ने वाले 400 छात्र-छात्राएं एनसीसी भर्ती के लिये उपस्थित हुए
 
सकलडीहा इंटर कालेज हुई NCC कैडेट्स की भर्ती
400 छात्र-छात्राएं एनसीसी भर्ती के लिये हुए उपस्थित 

चंदौली जिले में 91 उत्तर प्रदेश बटालियन मुगलसराय की देखरेख सकलडीहा इंटर कालेज पर सुबह 7 बजे से कक्षा 11 में पढ़ने वाले 400 छात्र-छात्राएं एनसीसी भर्ती के लिये उपस्थित हुए। जिसमें छात्र छात्राओं के साथ कई तरह की गतिविधियां करवाकर उनका सेलेक्शन किया गया।

इस दौरान सबसे पहले लंबाई की नापी गयी। उसके बाद छात्रों के लिये 400 मीटर तथा छात्राओं के लिये 200 मीटर की दौड़ कराई गई। सीट अप, पुशअप की जांच पड़ताल के पश्चात 126 छात्रों तथा 51 छात्राओं को लिखित परीक्षा में सम्मिलित किया गया। सभी छात्र छात्राएं बड़े ही उत्साह से इसमें भाग लिया। 

NCC Cadets Selection

इस दौरान कर्नल तरुण खन्ना ने बताया कि यहाँ के छात्र बड़े तादात में एनसीसी के प्रति अपना जज्बा दिखा रहे हैं। ये कैडेट निश्चित रूप से आगे चलकर सेना में भर्ती हो सकते हैं, यदि अपनी लगन परिश्रम को इस तरह बनाये रखें। यहां की छात्राओं में अलग सा तेवर है। सभी बहुत ही उत्साहित हैं। इससे स्पस्ट होता है कि छात्रों से यहाँ की छात्राएं किसी भी मामले में कम नहीं हैं। 

आज की भर्ती में यहाँ की पुलिस टीम, मेडिकल टीम के साथ साथ उपस्थित कैडेट्स को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने पूरे समय तक उपस्थित होकर भर्ती को सफल बनाने में सहयोग दिया है। 

इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान लेफ्टिनेंट एसएम ओझा, अनिल कुमार, जसपाल सिंह, लखबीर सिंह, जीवनाथ प्रधान, राकेश तवांग, राकेश कुमार, जेपी राय, बिनोद कुमार, लाल बाबू तथा राजेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*