नीरज कुमार सिंहा होंगे चंदौली जिले के नए जिला पंचायत अधिकारी, तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश

रिटायर पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे का लेंगे स्थान
फिरोजाबाद जनपद से चंदौली आ रहे हैं नए डीपीआरओ
फिरोजाबाद जनपद में थे जिला पंचायत राज अधिकारी
चंदौली जिले में 31 मई से खाली चल रहे जिला पंचायत राज अधिकारी पद पर नयी तैनाती मिली है। जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर नीरज कुमार सिंहा को नयी तैनाती दी गई है।
बता दें कि जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे 31 मई को ही सेवानिवृत हो चुके थे। तब से जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी का पद खाली चल रहा था। इसीलिए सरकार ने खाली पद को भरने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर नीरज कुमार सिंहा को तैनाती दी गई है।
विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने तबादला कर तत्काल तैनाती स्थल पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दे कि नीरज कुमार सिंहा इससे पहले फिरोजाबाद जनपद में जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार को फिरोजाबाद जनपद से स्थानांतरण कर चंदौली जनपद का जिला पंचायत राज अधिकारी बनाया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*