जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साल के पहले दिन आभा जायसवाल ने संभाली चेयरमैन की कुर्सी, विधायक सुशील सिंह ने किया वादा

मौके पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सैयदराजा नगर पंचायत के सभी सभासदगणों से अपील है कि सभी सभासद एक साथ मिलकर काम करें। तभी सैयदराजा का विकास हो पाएगा।
 

जल्द बदलेगा सैयदराजा का नाम

सैयदराजा के विकास में नहीं होगी धन की कमी

सभी सभासदों से एक साथ मिलकर काम करने की अपील

चंदौली जिले की सैयदराजा नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष आभा जायसवाल को रामलीला मैदान परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सदर तहसील की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और सदर उप जिलाधिकारी हर्षिका सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह भी मौजूद रहे।

 इस मौके पर विधायक सुशील सिंह ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष को शुभकामना देते हुए कहा कि नगर पंचायत के विकास के लिए कम से कदम मिलाकर सरकार के सभी अधिकारी सहयोग करेंगे। साथ ही साथ विधायक के रूप में वह भी खड़े रहेंगे। जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। डबल इंजन की सरकार में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष इस विकास कार्य को तेजी से आगे बढ़ाएंगी।

new chairman abha jaiswal

 विधायक ने कहा कि आज नए साल का पहला दिन है। इसलिए चाहेंगे कि भोले बाबा नाथ की कृपा से नगर पंचायत पर बनी रहे और सारे लोग मिलकर बेहतर काम करें। नगर पंचायत अध्यक्ष का जो भी कार्यकाल बचा है, वह अच्छे से चले और शिवा नगर का विकास हो।

मौके पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि सैयदराजा नगर पंचायत के सभी सभासदगणों से अपील है कि सभी सभासद एक साथ मिलकर काम करें। तभी सैयदराजा का विकास हो पाएगा। विधायक ने कहा कि सैयदराजा नगर पंचायत को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।

विधायक ने इस मौके पर कहा कि सैयदराजा नगर पंचायत की जनता ने भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाकर एक बार फिर भरोसा जताया है और जनता का भरोसा टूटने नहीं दिया जाएगा। सैयद राजा नगर पंचायत के विकास में किसी भी तरह के फंड की कोई कमी नहीं होगी, जहां भी जरूरत होगी। मोदी-योगी की सरकार की योजना का लाभ देने की खड़ी होगी।

new chairman abha jaiswal

 इस मौके पर मौजूद चकिया के विधायक कैलाश आचार्य लगे आप सभी लोगों के सहयोग से शिवाजी नगर का नाम रोशन किया गया है। जल्द ही यहां के नाम को बदलकर शिवानगर किया जाएगा।

 नगर पंचायत अध्यक्ष आभा जायसवाल ने कहा कि  मुझे जीत दिलाने का श्रेय यहां के मतदाताओं का है। इसके लिए वह आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा कि वह लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी और जनता के विकास कार्य को गति को तेज करने की भरपूर कोशिश करेंगी।

 इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रतिनिधि के रूप में राजेश कुमार जायसवाल उर्फ बाढू जायसवाल ने सभी आमंत्रित अतिथियों को अंगवस्त्रम और बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख महंत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजकिशोर सिंह और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख बरहनी के प्रतिनिधि महेंद्र कुमार सिंह, सुशील सिंह जनौली,  चकिया के नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, मंगला सिंह, डॉक्टर गोपाल सिंह, अशोक कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष महेंद्र राय समेत कई लोग मौके पर मजबूत थे।  इस शपथ ग्रहण में भारतीय जनता पार्टी की सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता भी मौजूद रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*