जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली पर घर आने और वापस जाने के लिए इन ट्रेनों में मिलेगा आरक्षण, कर लीजिए बुकिंग ​​​​​​​

भारतीय रेलवे ने होली के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई समेत अन्य महानगरों से बिहार आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सौ से ऊपर जाते हुए देखकर  यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेने चला दी हैं।
 

भारतीय रेल ने होली पर चलाई 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

जानिए कब खुलेगी कौन सी ट्रेन

जानिए इन स्पेशल ट्रेनों के रूट और स्टॉपेज

भारतीय रेलवे ने होली के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई समेत अन्य महानगरों से बिहार आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सौ से ऊपर जाते हुए देखकर यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेने चला दी हैं। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 16 से 30 मार्च के बीच चलेंगी। ये गाड़ियां राजगीर, पटना, दानापुर, आरा, गया एवं रक्सौल से आनंद विहार के लिए चलेंगी। स्पेशल ट्रेनों का संचालन होने से राहत मिलने की उम्मीद है। 


 
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना आनंद विहार संपूर्ण क्रांति क्लोन सुपरफास्ट स्पेशल पटना से बीस से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम चार बजे खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी आनंद विहार से 21 मार्च से एक अप्रैल तक प्रत्येक बृहस्पतिवार, शनिवार एवं सोमवार की सुबह आठ बजे खुलकर कर विभिन्न स्टेशनों पर हुए उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पीडीडीयू जंक्शन, प्रयागराज, गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी। 

इसी तरह राजगीर आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 16 से तीस मार्च तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर 22.10 पटना रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 17 से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी। यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पीडीडीयू जंक्शन, प्रयागराज, गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 17 से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं बृहस्पतिवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 18 मार्च से एक अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर स्टेशनों पर रूकेगी।

 

 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 16 से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 17 से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पीडीडीयू जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी। गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 20 से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

 

वापसी में यह ट्रेन 21 से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे खुलेकर उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी। यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पीडीडीयू जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी। आरा-आनंद विहार स्पेशल 20 से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को आरा से 15.45 बजे ,खुलकर अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 21 से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे आरा पहुंचेगी। 

दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 24 और 31 मार्च को दानापुर से सुबह 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 25 मार्च और एक अप्रैल को आनंद विहार से सुबह 05.00 खुलकर उसी दिन 20.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसके साथ रक्सौल-आनंद विहार स्पेशल और सहरसा अंबाला स्पेशल चलेगी लेकिन यह पीडीडीयू जंक्शन नहीं आएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*