जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बदल रहे मौसम में 1 अक्तूबर से 9 से 3 बजे तक खुलेंगे स्कूल, आया है आदेश

 

चंदौली जिले में जल्द ही बदलते मौसम के साथ अब स्कूल कालेजों के खुलने का समय भी बदलने जा रहा है, जिसके चलते शासन से जारी आदेश के अनुसार एक अक्तूबर से स्कूल सुबह 9 बजे से दो बजे तक संचालित किये जाने वाले हैं और 16 अक्तूबर से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।


आपको बता दें कि चंदौली जिले में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के 536 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय व माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक खोले जा रहे हैं। वहीं अब मौसम भी बदल रहा है और सर्दी भी बढ़ रही है। जिसके चलते शासन ने एक अक्टूबर से स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं। 

School

नए आदेश के अनुसार अब एक अक्तूबर से सभी विद्यालय सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे। वहीं डीआईओएस रवीन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी परीक्षा सत्र को लेकर पंजीकरण के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। जिसमें 16 अक्तूबर से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। इसके लिए सभी छात्र-छात्राओं को तैयारी करने की सलाह दी जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*