गांव का दौरा करने गए अधिकारियों को मिली गंदगी, 5 सफाईकर्मियों को नोटिस जारी
निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों मिली गंदगी
कई गांवों में नहीं हो रही थी सफाई
5 सफाई कर्मियों को भेज दिया कारण बताओ नोटिस
चंदौली जिलें के चकिया इलाके में साफ सफाई व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत एनडी तिवारी ने पांच सफाई कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने क्षेत्र के समस्त गांव की नालियों-नालों की साफ सफाई का निर्देश सफाई कर्मियों को दिया था। कार्य में लापरवाही पर अधिकारी ने इसा तरह की कार्रवाई की।
आपको बता दें कि सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ने राम लक्ष्मणपुर, बरौझी, गढ़वा, सेमरौर, कुदरा, पिपरिया आदि गांवो का निरीक्षण किया। इनकी सफाई नहीं होने से नाराजगी जताते हुए मोबाइल पर संबंधित सफाई कर्मियों को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की। उन्होंने कहा कि तीन दिन के भीतर नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान हेतिमपुर पशु आश्रय केंद्र पहुंचे सहायक विकास अधिकारी ने हरा चारा, भूसा की व्यवस्था सहित लू से बचने के व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया। केंद्र पर चारा मशीन उपलब्ध नहीं होने और पशु आश्रय केंद्र पर रास्ते को लेकर और केंद्र संबंधित बोर्ड नहीं लगाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*