जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद, एक तस्कर भी अरेस्ट ​​​​​​​

डीडीयू जीआरपी द्वारा महाकुंभ वर्ष 2025 की दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक अंतरप्रांतीय असहला तस्कर को भारी मात्रा में नाजायज असहले व कारतूस तथा दो प्रतिबंधित चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
 

स्टेशन पर चल रहा चेकिंग अभियान

असलहा, कारतूस व प्रतिबंधित चाकू के साथ एक  गिरफ्तार

 डीडीयू जीआरपी को मिली कामयाबी

चंदौली जिले की डीडीयू जीआरपी द्वारा महाकुंभ वर्ष 2025 की दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक अंतरप्रांतीय असहला तस्कर को भारी मात्रा में नाजायज असहले व कारतूस तथा दो प्रतिबंधित चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

 बताया जा रहा है कि आगामी महाकुंभ की दृष्टिगत पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट दिख रही है और तैयारी में जुटी है। साथ ही किसी प्रकार की कोई घटना ना हो इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं के तरफ भी पुलिस प्रशासन और डीडीयू जीआरपी सतर्क है।

 इसी क्रम में आज जीआरपी तथा पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन डीडीयू के प्लेटफार्म नंबर 1-2 से 10 कदम की दूरी पर पूर्व दिशा की ओर से जीआरपी ने एक अंतरप्रांतीय तस्कर को भारी मात्रा में नाजायज असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामद के आधार पर पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 1/25 धारा 3/4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की गई

अभियुक्त से जब पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया कि मैं बिहार प्रांत के अनजान व्यक्ति से अवैध तमंचे खरीद कर अन्य प्रांत में ले जाकर महंगे दामों में बेच देता हूं इससे बिक्री में बहुत लाभ होता है । अभियुक्त ने अपना नाम मूलचंद विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय चौथी विश्वकर्मा निवासी ग्राम कंदरापुर थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश बताया है । अभियुक्त के पास से चार नजायज देसी तमंचा 315 बोर का तथा चार नजायज देसी तमंचा 312 बोर का तथा 10 नाजायज जिंदा कारतूस 315 बोर के, आठ जिंदा कारतूस 312 बोर के 2 प्रतिबंधित चाकू लोहे की बरामद हुई है ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जीआरपी  उप निरीक्षक स्वतंत्र सिंह, उप निरीक्षक संदीप कुमार राय, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद असगर, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार यादव, तथा कांस्टेबल अशोक कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*