जिले के प्रत्येक ब्लॉक के दो-दो गांवों में बनेंगे ओपन जिम, बजट मिलते ही शुरु होगा कार्य
बरहनी सहित कई ब्लॉकों में खोजे जा रहे हैं गांव
कई ब्लॉकों के गांव हुए फाइनल
अपने गांव में जिम बनवाना हो तो बीडीओ से करें संपर्क
चंदौली जिले में सीएसआर फंड से जिले के प्रत्येक ब्लॉक के दो-दो गांवों में ओपन जिम बनेंगे। इसके लिए युवा कल्याण विभाग ने जमीन चिह्नित कर सूची तैयार कर ली है। बजट मिलते ही परिषदीय स्कूलों और गांव के खेल मैदानों पर ओपन जिम बनाए जाएंगे।
आपको बता दें कि जिला अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों के मैदानों, पार्कों और विद्यालयों में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को ध्यान में रख कर ओपन जिम बनवाया जा रहा है। यह 18 स्थानों पर बनने हैं। जिम के निर्माण के लिए युवा कल्याण विभाग की ओर से नौगढ़ के शमशेरपुर स्थित खेल मैदान, देवखत के प्राथमिक विद्यालय, मझगावां के कंपोजिट विद्यालय, देवदत्तपुर के प्राथमिक विद्यालय और लक्ष्मणपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खाली जमीन का प्रस्ताव दिया है।
वही चहनिया के जुड़ाहरधन, नादी निधौरा, सैफपुर, शेरपुर सरैया, सेवढ़ी के परिषदीय विद्यालयों में, कॉवर के मनरेगा पार्क में, डेवढ़ा गांव के मदौन, महरखां, लक्ष्मणगढ़ में जमीन प्रस्तावित की है। धानापुर के करजौड़ा के मैदान में, खडान गांव के मैदान, बहादुरपुर के लोकुआं गांव के खेल मैदान में और नेगुरा गांव के मैदान में जमीन प्रस्तावित की है। सदर, नियामताबाद, बरहनी, सकलडीहा, चकिया में भी जमीन खोजी गई है।
जैसे ही बजट पास हो जाएगा ओपन दिन बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*