जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

20 जुलाई को पौधारोपण की तैयारी, 18 जुलाई तक पह जगह पहुंच जाएंगे पौधे

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद वार बृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एनआईसी सभागार में बैठक संपन्न हुई। 
 

बृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम की समीक्षा

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया रिव्यू

आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगेंगे सहजन के पौधे 

चंदौली जिले में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद वार बृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एनआईसी सभागार में बैठक संपन्न हुई। 

बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित कर कहा कि जनपद चंदौली हेतु वृक्षारोपण वर्ष-2024-25 के अंतर्गत दिनांक 20 जुलाई, 2024 को 63,28,826 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे समयबद्ध रूप से शासन द्वारा विभाग वार आवंटित लक्ष्य शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। 

वृक्षारोपण अभियान 2024 को सफल बनाने हेतु 102 अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल/मजिस्ट्रेट नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि खंड विकास अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर दिनांक 20 जुलाई, 2024 को प्रत्येक घंटे ग्राम पंचायत वार पौधारोपण की सूचना निर्वाचन के तर्ज पर संबंधित खंड विकास अधिकारी को प्रेषित करेंगे। 

plantation review acs

प्रभारी कार्यालय संकुल में स्थापित कंट्रोल रूम का विवरण


कृष्ण मोहन पांडेय (कंट्रोल रूम प्रभारी) मोबाइल नंबर 9451891761, अजय कुमार राय, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मोबाइल नंबर 8318046845, अखिलेश कुमार पांडेय, मोबाइल नंबर 9450788602,नवीन कुमार राय, वन रक्षक मोबाइल नंबर 7860537070, अरविंद कुमार यादव, वन रक्षक मोबाइल नंबर 9120477875 है इनके द्वारा वृक्षारोपण अभियान में हर दो घंटे पर पी0एम0एस0 पर रिपोर्ट अपलोड कराया जाएगा। 

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अभय कुमार पांडेय ने कहा कि ग्राम विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत सामुदायिक व अन्य खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण, ग्राम सभा, नवीन/पुरानी परती भूमि, बंजर भूमि, चारागाह, नदी किनारे की भूमि, ग्रामीण सड़कों के किनारे आदि स्थलों पर रोपण, अमृत सरोवर के किनारे पौधारोपण का कार्य सुनिश्चित करेंगे। पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत भवन, ब्लॉक पंचायत व जिला पंचायत की परी संपत्तियों के परिसर में रोपण, पंचायत सड़कों पर रोपण, पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण का वृहद प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया। 

साथ ही साथ कृषि, रेशम तथा पशुपालन विभाग द्वारा  कृषि विभिन्न निजी भूमि पर कृषि वानिकी को प्राथमिकता प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि के पंजीकृत किसानों द्वारा पौधों का रोपण, कृषि विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र से समन्वय स्थापित कर वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा प्राविधिक शिक्षा द्वारा शैक्षिक संस्थानों (सरकारी व निजी) स्कूलों कॉलेज हॉस्टल आदि के परिसर तथा विभिन्न उपलब्ध भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित करेंगे इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहजन का पौधारोपण अवश्य सुनिश्चित करेंगे। 

पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाइन, पुलिस चौकी, प्रशिक्षण संस्थान, पुलिस आवास कार्यालय, आवासीय परिसर आदि में कतारबद्ध रूप से पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। लोक निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग, जिला मार्ग, पंचायत मार्ग व एप्रोच मार्ग के किनारे तथा आवासीय भवनों के परिसर में रोपण का कार्य सुनिश्चित करेंगे। 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि, उद्यान विभाग, विकास विभाग, वन विभाग से सत्यपाल प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*