जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मनीष मर्डर : इन दो सुरागों से हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश करेगी पुलिस, हर एंगल पर जांच

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर इलाके की विजयनगर कालोनी में किशोर की हत्या के मामले में पुलिस की जांच अब धीरे धीरे हत्यारों को पकड़ने की ओर जा रही है। कहा जा रहे है कि चोरी व हत्या के बाद हत्यारे जल्दबाजी में कई अहम सुराग छोड़ गए हैं। 

 
मनीष हत्याकांड की जानकारी 
पुलिस के हाथ लगे दो सुराग 
हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश है जारी 
जल्द होगा खुलासा 
 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर इलाके की विजयनगर कालोनी में किशोर की हत्या के मामले में पुलिस की जांच अब धीरे धीरे हत्यारों को पकड़ने की ओर जा रही है। कहा जा रहे है कि चोरी व हत्या के बाद हत्यारे जल्दबाजी में कई अहम सुराग छोड़ गए हैं। 

पुलिस को मकान की दीवार पर कीचड़ से सने पंजे का निशान और घटनास्थल पर टूटे हुए बाल भी मिले हैं। यह दो ऐसे अहम सुराक है, जिससे जल्द ही हत्यारों तक पहुंचने में कामयाब हो जाएगी। 

बताया जा रहा है कि मृतक की नानी का देहांत होने के कारण उसने अपना मुंडन कराया था। मनीष के साथ हुई हाथापाई में आरोपितों का टूटा हुआ बाल मिला है। यह पुलिस के लिए अहम सुराक माना जा रहा है।

 चर्चा है कि चोरी करते समय ही मनीष घर में आ गया था और पहचाने जाने के कारण घबराकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया। घटना के बाद हत्यारे मुख्य गेट को अंदर से बंद कर फरार हो गए। पुलिस हर बिदुओं की जांच कर रही है।


आपको बता दें कि जयपुर आर्मी के तोफखाने में तैनात चंद्रबली प्रसाद का बेटा हत्या वाले दिन घर में अकेला था। मनीष कुछ खाने की चीज लेने के लिए बाहर गया था। घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर एक दुकान है। मनीष ने घर के गेट पर ताला नहीं लगाया और कुंडी लगाकर चला गया। जब वह वापस आया तो गेट खुला हुआ था। संभवत: इसी दरम्यान कुछ लोगों के घर में घुसने की संभावना बतायी जा रही है। जब सामान लेकर मनीष वापस आया तो हत्यारों ने पोल खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी। 

इतना ही नहीं घटना के बाद से ही मनीष का मोबाइल गायब है। जबकि बुधवार की शाम मनीष ने मोबाइल से मां कंचन से बात की थी। संभावना जताई जा रही है कि मोबाइल हत्यारे अपने साथ ले गए होंगे। अब पुलिस मोबाइल का काल डिटेल खंगालने में लगी हुई है। अगर मोबाइल का लोकेशन पुलिस को मिलता है तो हत्यारों तक पहुंचना पुलिस के लिए आसान होगा। शक की सुई आसपास के कुछ लोगों पर जा रही है, जिनसे पूछताछ की जा सकती है।

पुलिस ने भी कहा कि मामले को लेकर पड़ोसी युवकों और मृतक के स्कूली दोस्तों से भी जानकारी एकत्रित की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की बात आ रही है। बहरहाल हर पहलुओं की जांच की जा रही है। काल डिटेल भी खंगाली जा रही है। जैसा भी होगा मामला जल्द उजागर हो जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*