जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी, बारिश का येलो अलर्ट भी हो गया है जारी

प्रदेश के दक्षिणी जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर आदि में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
 

सोनभद्र, मिर्जापुर समेत कई जिलों में खतरा

कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

वज्रपात की चेतावनी को देख बरतें सावधानी

उत्तर प्रदेश में रविवार को कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश को छोड़कर बाकी शहरों में धूप छांह का मौसम रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के तराई इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। साथ ही साथ चंदौली, वाराणसी के साथ ही प्रदेश के दक्षिणी जिलों सोनभद्र व मिर्जापुर में वज्रपात की चेतावनी जारी करके सावधानी बरतने की अपील की है।

आपको बता दें कि इसके साथ ही प्रदेश के दक्षिणी जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर आदि में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। रविवार को मुजफ्फरनगर में 28 मिमी. बलिया में 12.2 मिमी, आगरा में 9 मिमी. और प्रयागराज में 5.8 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

इन इलाकों में है बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती व आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के दक्षिणी जिलों सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी के साथ गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर आदि जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*