जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा तहसील क्षेत्र के राजस्व बकायेदारों के खिलाफ अभियान, वसूले गए 30 लाख 80 हजार

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील क्षेत्र के राजस्व बकायेदारों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया जा रहा है।

 

सकलडीहा तहसील क्षेत्र के राजस्व बकायेदार

चला अभियान वसूले गए 30 लाख 80 हजार

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील क्षेत्र के राजस्व बकायेदारों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया जा रहा है।

बताते चलें कि तहसील के एसडीएम अजय मिश्र, तहसीलदार वंदना मिश्रा, नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने परगना महाईच और धानापुर, हिगुतरगढ़, अमादपुर, चहनियां, कैथी गांवों के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर से 30 लाख 80 हजार रुपये का बकाया वसूला।

जानकारी के अनुसार, इसमें रायलटी का 7 लाख 70 हजार, व्यापार कर 7 लाख 29 हजार, बिजली विभाग का 9 लाख 16 हजार, परिवहन का 5 हजार एवं बैंक बकायेदारों से 7 लाख 58 हजार वसूले गए हैं । तहसील के नायब तहसीलदार ने बताया राजस्व के बकाएदारों के खिलाफ अभियान लगातार चलता रहेगा।

वसूली करने वाली टीम में वसीम खान, शशिकांत सिंह, सुजीत राम, आदर्श यादव, राजकुमार यादव, उमाशंकर, प्रमोद कुमार सहित अन्य अमीन शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*