जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सूचना विभाग ने लगाई "सब का साथ, सब का विकास" नाम की विकास प्रदर्शनी, जिलाधिकारी ने किया भव्य उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान अधिकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण लोगों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
 

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने किया शुभारम्भ

3 दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया उद्घाटन

सभी जनपदवासियों से देखने और लाभ उठाने की अपील


चंदौली जिले में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान अधिकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण लोगों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

dm chandauli

प्रदर्शनी कार्यक्रम शुभारंभ पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन सभी  जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शनी में बहुत ही अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी आम जनमानस के लिए बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों एवं आम जनमानस से प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य किए जाने की अपील की।

dm chandauli

 जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शनी में भ्रमण कर केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं, मुफ्त वैक्सीनेशन, मिशन रोजगार के तहत युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, मिशन शक्ति, ओडीओपी आदि के चित्रों का अवलोकन किया।

dm chandauli

इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय,कृषि वैज्ञानिक अधिकारी एस. पी. सिंह,अपर जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार यादव एवं प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

dm chandauli

dm chandauli

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*