सचिन कुमार सिंह व पूजा आर्या को मिला सम्मान, एडुलीडर्स यूपी अवॉर्ड से सम्मानित
एडुलीडर्स यूपी सम्मान 2023 से सम्मानित होने पर बधाई
प्राथमिक विद्यालय रूपेठा की पूजा आर्या
कंपोजिट विद्यालय से सचिन कुमार सिंह को सम्मान
चन्दौली जिले में चहनिया के प्राथमिक विद्यालय रूपेठा की सहायक अध्यापिका व नोडल शिक्षक संकुल पूजा आर्या को सर्वश्रेष्ठ कार्य कुशलता के लिए एडुलीडर्स यूपी सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है।
बताते चलें कि वाराणसी के सनबीम स्कूल वरुणा में गुरुवार को आयोजित जी- 20- निपुण भारत मिशन शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में मुख्य अतिथि आईएएस हिमांशु नागपाल ने प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
सनबीम स्कूल वरुणा वाराणसी में आयोजित सेमिनार एवं एडुलीडर्स यूपी सम्मान-2023 कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 75 जिलों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 75 शिक्षकों को एडुलीडर्स यूपी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। समग्र शिक्षा व स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय करन आनंद के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमांशु नागपाल आईएएस वाराणसी, विशिष्ट अतिथि डॉ अरविंद पाठक बीएसए वाराणसी, अति विशिष्ट अतिथि डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी, एडी बेसिक मंडल वाराणसी एडुलिडर ग्रुप के संचालक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मूनघाट बस्ती प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सर्वेस्थ मिश्रा जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय से सचिन कुमार सिंह, सहायक अध्यापक व नोडल शिक्षक संकुल को सम्मानित किया गया। सचिन कुमार सिंह व पूजा आर्या को इस सम्मान के पीछे उनकी सर्वश्रेष्ठ कार्य विद्यालय, संकुल स्तर पर एसएमसी / पीटीए/ग्राम शिक्षा चौपाल/माता उन्मुखीकरण बैठकों व स्कूल चलो अभियान, विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण कार्यों व मास्टर ट्रेनर्स के रूप में ब्लॉक, जनपद स्तर से लेकर स्टेट स्तर तक के कुशलता व खेलकूद प्रतियोगिता यूप में बेसिक/माध्यमिक स्तर तक के प्रशंनीय कार्यों को देखते हुए चयन संवाद किया गया था।
सचिन कुमार सिंह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के चंदौली जनपद के ब्रांड एंबेसडर और एडुलिडर ग्रुप चंदौली के संयोजक व राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा जनपद चंदोली के नोडल प्रभारी भी हैं।
इससे पूर्व भी सचिन कुमार सिंह को कई स्टेट अवार्ड से सम्मानित ने किया जा चुका है। सचिन कुमार सिंह और पूजा आर्या को सम्मान के लिए बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक के शिक्षकों सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*