सरकारी अस्पताल में सिजेरन डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर को मिली जान से मारने की धमकी
चिकित्सा अधीक्षक ने अस्पताल में दी है सुविधा
गरीबों को मिल रही सरकारी सुविधा का लाभ
इसीलिए मिली जान से मारने की मिलने लगी धमकी
डॉक्टर ने मांगी सुरक्षा
चंदौली जनपद के सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय यादव को गरीबों को लाभ देना उनके लिए जान पर खतरा बन गया है। चिकित्सा अधीक्षक को अएक अंजान काल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑपरेशन से बच्चा पैदा कराने के कार्य को तत्काल बंद करने की धमकी दी गई। साथ ही ऐसा नहीं करने पर अंजाम भोगने की बात कही गई। चिकित्सा अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जानकारी दी है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गरीबों को सुविधा देना उनके लिए जान का खतरा बन गया है। बीती रात लगभग 10:00 बजे अननोन कॉल द्वारा उनको धमकी दी गई कि आप अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गरीब महिलाओं का ऑपरेशन से बच्चा कराने का कार्यक्रम बंद कर दें, अन्यथा आपको अंजाम भुगतना पड़ेगा।
फोन करने वाला व्यक्ति अभद्र भाषाओं का चिकित्सा अधीक्षक के साथ प्रयोग करते हुए धमकी दिया और अपना नाम एस पी सिंह भी बताया। धमकी भरे फोन कल आने के बाद चिकित्सा अधीक्षक दहशत में हैं और तत्काल इसकी जानकारी उप जिला अधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी युगल किशोर राय एवम थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय सिंह को इस मामले से अवगत कराया।
इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक द्वारा तहरीर देने की कार्यवाही की जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजय यादव ने बताया कि वह सकलडीहा का चार्ज लेने के बाद लगातार सरकार की मंशा के अनुसार चिकित्सा व्यवस्था सुधारने में जुटे हुए हैं। जिसका परिणाम है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहले ऑपरेशन से गरीब महिलाओं को बच्चा पैदा कराने का जो कार्य नहीं किया जाता था, लेकिन उसे जून महीने शुरू करा दिया है।
इसी के चलते लगातार गरीब महिलाओं के प्रसव को कराया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर महिलाओं का ऑपरेशन से बच्चा पैदा कराने की कोशिश हो रही है। साथ में कहा कि पहले महीने में दो, फिर चार, फिर आठ और पिछले अगस्त महीने में जिला चिकित्सालय से भी एक ऑपरेशन से बच्चा पैदा करने की संख्या में इजाफा करते हुए कुल 27 गरीब महिलाओं को ऑपरेशन से बच्चा पैदा कराया है। ऑन काल डॉक्टर बुला करके सरकार की योजनाओं का गरीब महिलाओं को लाभ देने का कार्य कर रहे हैं।
उनको लगता है कि गरीबों को चूसने के लिए जो निजी चिकित्सालय चलाते हैं, उन्हीं में किसी की ये हरकत है। यहां उन गरीबों का निशुल्क ऑपरेशन हो रहा है इसलिए उनकी दुकान बंद हो रही है। इसलिए इस तरह के धमकी देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे दोषियों पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही किया जाए। वहीं इस तरह के जनहित के काम करने वालों को सुरक्षा मुहैया भी कराई जाए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*