जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बूथों की साफ-सफाई न होने पर नपेंगे प्रधानाध्यापक और सचिव, शुरू हो गया एक्शन

निरीक्षण के दौरान तेंदुईपुर बूथ पर बिजली के तार लटकते हुए मिले। साथ ही शौचालय की सफाई न होने व हैंडपंप बंद होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित के खिलाफ एफआइआर कराने की चेतावनी दी।
 

लापरवाही पर प्रधानाध्यापिका और सचिव पर कार्रवाई का निर्देश

निर्देश के बाद भी बूथों पर शौचालय मिला बदहाल

जर्जर तारों को नहीं कराया दुरूस्त

सभी को दी गयी कार्रवाई की चेतावनी

चंदौली जिले की सकलजीहा तहसील के उपजिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम मिश्रा ने शुक्रवार को तहसीलदार, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ आधा दर्जन से अधिक बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बूथों पर शौचालय व पानी सहित अन्य समस्या होने पर संबंधित बूथ के सचिव व प्रधानाध्यापिका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही कहा की बूथों की बदहाली पर प्रधानाध्यापक व सचिव पर कार्रवाई होगी। इसके लिए उनको ही जिम्मेदार माना जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम मिश्रा ने तहसीलदार, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ तेंदुईपुर, सकलडीहा कंपोजिट, ईटवा, टिमिलपुर व दुर्गापुर बूथों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तेंदुईपुर बूथ पर बिजली के तार लटकते हुए मिले। साथ ही शौचालय की सफाई न होने व हैंडपंप बंद होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित के खिलाफ एफआइआर कराने की चेतावनी दी।

Sakaldiha SDM Action
 इसके अलावा सकलडीहा कंपोजिट विद्यालय पर ईंट का ढेर होने व गंदगी का अंबार होने व ईटवा में चहारदीवारी न होने पर नाराजगी जताई। अंत में तेंदुईपुर के सचिव और कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए बीडीओ व बीईओ को निर्देशित किया। चेताया कि किसी भी बूथ पर कागजों में कोरमपूर्ति करने पर संबंधित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह, जोनल मजिस्ट्रेट प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय, बीडीओ केके सिंह, बीईओ अवधेश कुमार राय व नायब तहसीलदार अमित सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*