जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना दे रहे सपा नेता लगा रहे बट्टी चोखा, रात भर चलेगा धरना प्रदर्शन

 

चंदौली जिले में सपाइयों द्वारा कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना देने तथा रिहाई न होने तक जमे रहने के साथ-साथ अब बाटी चोखा लगाने का भी कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है।    

sapa neta  

 बताते चलें कि सुबह से धरना प्रदर्शन कर रहे सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जब जिला अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई, तो सपाइयों ने गेट पर ही बाटी चोखा लगाने का काम शुरू कर दिया और कहा कि अंदर के लोग अंदर ही रहेंगे जब तक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रिहाई नहीं हो जाती है। वहीं जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में अपने मातहत कर्मचारियों के साथ सीएम के आने की बैठक भी ले रहे हैं।

sapa neta

अब देखना है कि किस तरह जिला अधिकारी इस धरना प्रदर्शन से निपटने की कोशिश करते हैं और समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कैसे मनाने की पहल करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*